Rafale: भारत फ्रांस की डील से बदलेगा पूरा सीन, क्यों…- भारत संपर्क

0
Rafale: भारत फ्रांस की डील से बदलेगा पूरा सीन, क्यों…- भारत संपर्क
Rafale: भारत-फ्रांस की डील से बदलेगा पूरा सीन, क्यों घबराएंगे पाकिस्तान और चीन?

फ्रांस और भारत के बीच 26 मरीन फाइटर जेट की डील के लिए बातचीत होने जा रही है.Image Credit source: DD India

जल्द ही चीन और पाकिस्तान के पसीने छूटने वाले हैं. भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल समुद्री लड़ाकू विमानों के लिए 50 हजार करोड़ रुपए की डील पर जल्द ही बातचीत होने जा रही है. ये मीटिंग 30 मई को भारत में होनी है. इस मीटिंग में दो फ्रांसिसी कंपनियों के अधिकारियों के अलावा वहां के सरकारी अधिका​री भी शामिल होंगे. जबकि दूसरी ओर भारत के रक्षा मंत्रालय और नौसेना के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. इस डील की खबर आने के बाद बुधवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर ये डील है क्या?

मीटिंग में कौन होंगे शामिल

डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़े अधिकारियों ने एएनआई को जानकारी देते हुए कहा कि फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल भारतीय नौसेना के लिए फाइटर जेट डील पर आधिकारिक बातचीत करने के लिए भारतीय रक्षा मंत्रालय के समकक्षों से मुलाकात करेगा. अधिकारियों ने कहा कि फ्रांसीसी टीम में डसॉल्ट एविएशन और थेल्स सहित फ्रांस के रक्षा मंत्रालय और इंडस्ट्री के अधिकारी शामिल होंगे. भारतीय प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्रालय की ओर से खरीद करने वाली डिफेंस एक्युजिशन विंग और भारतीय नौसेना के सदस्य शामिल होंगे. सरकार के सूत्रों ने कहा कि वे इस वित्त वर्ष के अंत तक फ्रांस के साथ बातचीत पूरी करने और समझौते पर हस्ताक्षर करने का प्रयास करेंगे.

होगा टफ नेगोशिएशन

फ्रांस ने भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य के लिए 26 राफेल मरीन जेट खरीदने के टेंडर पर दिसंबर में ही अपनी प्रतिक्रिया दे दी थी. अधिकारियों के अनुसार भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस डील के लिए फ्रांसीसी बिड की डिटेल स्टडी की है. इसमें कमर्शियल ऑफर या विमान की कीमत के साथ-साथ कान्ट्रैक्ट की दूसरी डिटेल भी शामिल हैं. खबर है कि भारत अब फ्रांसीसी सरकार के अधिकारियों के साथ टफ नेगोशिएशन करेगा क्योंकि ये डील सरकार से सरकार के बीच होने वाली है. वहीं दूसरी ओर नेवी चीफ ने अपनी टीम को यह भी निर्देश दिया है कि प्रोजेक्ट के लिए जरूरी टाइमफ्रेम में काफी कमी की जाए ताकि विमानों को शीघ्र अंतिम रूप दिया जा सके और इसे बेड़े में शामिल किया जा सके.

ये भी पढ़ें

रॉकेट बन सकता है एचएएल का शेयर

इस डील के सामने आने के बाद डिफेंस शेयरों खासकर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. अगर बात मंगलवार की करें तो कंपनी के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार एएचएएल का शेयर 2.43 फीसदी की गिरावट के साथ 5018.60 रुपए पर बंद हुआ है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान एचएएल का शेयर 4954.30 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंचा. अगर बात बीते 6 महीने की करें तो कंपनी के शेयर में 114 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. जबकि मौजूदा साल में कंपनी ने निवेशकों को 77 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बीते एक बरस में कंपनी ने निवेशकों को 232.61 फीसदी का रिटर्न दे दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क