राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे की भी खुली किस्मत, पहली बार इस टूर्नामेंट में आय… – भारत संपर्क

0
राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे की भी खुली किस्मत, पहली बार इस टूर्नामेंट में आय… – भारत संपर्क

राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे की भी खुली किस्मत. (फोटो- pti)
पूर्व भारतीय कप्तान और हेड कोच रह चुके राहुल द्रविड़ अपने समय में टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज हैं. वह टेस्ट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक भी हैं. उनकी ही कोचिंग में टीम इंडिया ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. अब उनके बेटे क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए निकल गए हैं. उनके बड़े बेटे समित द्रविड़ इस समय कूच बिहार ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इसी बीच उनके छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ को भी एक बड़ी खुशखबरी मिल गई है.
द्रविड़ के छोटे बेटे के लिए बड़ी खुशखबरी
राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनका नाम शनिवार को 6 दिसंबर से शुरू होने वाली अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए कर्नाटक के संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. अन्वय 35 सदस्यीय संभावित सूची में नामित तीन विकेटकीपरों में से एक हैं. हाल ही में केएससीए अंडर-16 इंटर जोनल टूर्नामेंट में खेलने वाले अन्वय द्रविड़ इससे पहले पिछले साल अंतर-क्षेत्रीय मीट में राज्य की अंडर-14 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.
KSCA अंडर 16 इंटर जोनल टूर्नामेंट में जड़ा था दोहरा शतक
हाल ही में अन्वय द्रविड़ KSCA अंडर 16 इंटर जोनल टूर्नामेंट में बेंगलुरु जोन की ओर से खेल थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने तुमकूर जोन के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक ठोका था. अब उन्हें अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए मेन स्क्वॉड में भी चुना जा सकता है. बता दें, पूर्व राज्य खिलाड़ी कुणाल कपूर और आदित्य बी सागर विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 टीम के हेड कोच और गेंदबाजी कोच होंगे.
समित द्रविड़ के बल्ले से आई शानदार पारी
समित द्रविड़ कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ एक शानदार पारी खेली. भले ही कर्नाटक की टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन समित द्रविड़ मैच की आखिरी पारी में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन बनाए. इस दौरान समित द्रविड़ से बल्ले से 11 चौके देखने को मिले. वहीं, पहली पारी में वह 20 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन ही बना सके थे और आउट हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: मुझसे इस तरह से बात मत कीजिए…शिल्पा पर भड़कीं श्रुतिका राज,… – भारत संपर्क| शिवपुरी: दिवाली मनाने गांव आया था युवक, गुटखा खरीदते वक्त हुई बहस… दो युव… – भारत संपर्क| IND vs SA: सेंचुरियन के 3 सुपरस्टार बनेंगे टीम इंडिया के लिए चुनौती, अभिषेक… – भारत संपर्क| Skin Care Tips: रोज सुबह करें ये 4 ईजी काम, चेहरा रहेगा जवां, चमकेगी त्वचा| *प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतिका के परिजनों को मिली दो…- भारत संपर्क