अंबानी अडानी नहीं… बजाज टाटा पर है राहुल गांधी को भरोसा,…- भारत संपर्क

0
अंबानी अडानी नहीं… बजाज टाटा पर है राहुल गांधी को भरोसा,…- भारत संपर्क
अंबानी-अडानी नहीं... बजाज-टाटा पर है राहुल गांधी को भरोसा, ये है वजह

अंबानी-अडान पर नहीं राहुल को भरोसा Image Credit source: PTI

राहुल गांधी अपनी चुनावी सभाओं में अक्सर देश के दो बड़े अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी पर निशाना साधते रहते हैं. हालांकि दोनों ही बिजनेसमैन हमेशा उनके साथ ही नहीं बल्कि उनके पिता राजीव गांधी के साथ भी अच्छे संबंध होने की बात कहते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि राहुल गांधी सच में इन दोनों बिजनेसमैन के बजाय टाटा और बजाज जैस बिजनेसमैन पर ज्यादा भरोसा करते हैं.

दरअसल राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से सांसदी का पर्चा दाखिल किया है. इसी के साथ उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है. उनके पास करीब 20 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है. वहीं उनका इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो देखा जाए, तो ये कई लोगों के लिए पूरा इंवेस्टमेंट गाइड बन सकता है. आखिर कहां-कहां लगाया है राहुल गांधी ने पैसा…?

अंबानी-अडानी नहीं, बजाज-टाटा पर भरोसा

राहुल गांधी के स्टॉक पोर्टफोलियो में कुल 25 कंपनियों के शेयर हैं. उन्होंने अंबानी या अडानी की किसी भी कंपनी में निवेश नहीं किया है, बल्कि इसके उलट उन्होंने टाटा ग्रुप और बजाज ग्रुप की कंपनियों में बड़ा निवेश किया हुआ है.

ये भी पढ़ें

राहुल गांधी ने टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस और एससेसरीज कंपनी टाइटन में निवेश किया है. टीसीएस के करीब 234 और टाइटन के 897 शेयर उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा है. ये टोटल निवेश करीब 42 लाख रुपए का है. इसी तरह बजाज फाइनेंस के भी उनके पास 551 शेयर हैं, जिनकी करेंट मार्केट वैल्यू 35.90 लाख रुपए है.

राहुल गांधी की संपत्ति में सबसे ज्यादा ‘फेविकोल’ पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के शेयर की वैल्यू करीब 42.27 लाख रुपए है. जबकि उनके पास जिस कंपनी के शेयर सबसे ज्यादा 4068 शेयर हैं, वो है सुपरजीत इंजीनियरिंग लिमिटेड. हालांकि इस इंवेस्टमेंट की वैल्यू महज 16.65 लाख रुपए है.

राहुल गांधी ने इसके अलावा आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ. लाल पैथ लैब, दीपक नाइट्राइट, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और इंफोसिस में निवेश किया है. जीवनसाथी डॉट कॉम और नौकरी डॉट कॉम जैसी साइट चलाने वाली इंफो एज इंडिया लिमिटेड के भी उनके पास 85 शेयर हैं. राहुल गांधी का ओवर ऑल स्टॉक पोर्टफोलियो करीब 4 करोड़ रुपए का है.

सॉवरेन गोल्ड फंड, म्यूचुअल फंड में भी लगाया पैसा

राहुल गांधी ने स्मॉल कैप से लेकर ग्रोथ म्यूचुअल फंड में भी पैसा लगाया हुआ है. उनका म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो करीब 3.81 करोड़ रुपए का है. इसके अलावा सॉवरेन गोल्ड फंड की भी 220 यूनिट राहुल गांधी के पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आर्मी बेस वर्कशॉप में बड़ा हादसा, कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का भारी भरकम… – भारत संपर्क| नए कप्तान के ऐलान से पहले ही गैरी कर्स्टन ने छोड़ा पाकिस्तान, बाबर की जगह ल… – भारत संपर्क| सारे दुर्गा उत्सव एक तरफ और बंगाली स्कूल का दुर्गा उत्सव एक…- भारत संपर्क| मांड में मछली मारने के दौरान युवक डूबा, गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाया केसर आम का पौधा – भारत संपर्क न्यूज़ …