राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क

0
राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या एयरपोर्ट परिसर में भगवान महर्षि वाल्मीकि की भव्य प्रतिमा के अनावरण समारोह में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने न केवल सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने की बात की, बल्कि विपक्ष पर करारा प्रहार भी किया.
केशव मौर्य ने अपने भाषण की शुरुआत श्रद्धाभाव के साथ करते हुए कहा ‘यह अत्यंत गर्व का विषय है कि भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर आज यह भव्य एयरपोर्ट बन रहा है. वाल्मीकि जी को शास्त्रों में आदिकवि कहा गया है. उन्होंने रामायण की रचना की, माता सीता को अपने आश्रम में आश्रय दिया और लव-कुश जैसे तेजस्वी संतानों को शिक्षा दी. उनके चरणों में मैं नतमस्तक हूं’.
‘अयोध्या अब वैश्विक पहचान मिल रही’
उन्होंने आगे कहा ‘यह डबल इंजन की सरकार की दूरदृष्टि और संकल्प का परिणाम है कि अयोध्या जैसी आध्यात्मिक नगरी को अब वैश्विक पहचान मिल रही है. केवल मंदिर निर्माण नहीं, बल्कि सांस्कृतिक स्थलों और प्रतीकों को भी गौरव दिलाना हमारी प्राथमिकता है’.
विपक्ष पर हमला
अपने भाषण के अगले हिस्से में डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा ‘राहुल गांधी पहले मानते थे कि प्रधानमंत्री की कुर्सी उनकी पारिवारिक बपौती है, लेकिन अब 2047 तक भी ये सपना अधूरा ही रहेगा’.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी उन्होंने कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की कुर्सी को अपनी जागीर समझते थे, लेकिन प्रदेश की जनता ने उनकी जागीर को जमींदोज कर दिया है। अब यूपी में जनता की चलेगी, परिवारवाद की नहीं’.
‘देश को बदनाम करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी’
कांग्रेस पर और भी तीखा हमला करते हुए मौर्य ने कहा, जो बात करनी है, वह देश की संसद में कीजिए। लेकिन विदेश जाकर देश को बदनाम करना कांग्रेस की परंपरा बन चुकी है। भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नीचा दिखाने का ठेका गांधी परिवार ने ले लिया है और इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।
‘2047 तक यूपी में कोई वेकेंसी नहीं’
केशव मौर्य ने जोर देते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में 2047 तक कोई राजनीतिक वेकेंसी नहीं है. जो सरकार अब है, वही आगे भी जनता की सेवा करती रहेगी। केंद्र से जो भी पैसा आता है, वो एक-एक पैसा जनता के खातों में पहुंचता है। यह वो दौर नहीं है जब 1 रुपए में 15 पैसा पहुंचता था। अब 100 का 100 पैसा जनता तक जाता है।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा, राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से 1 रुपया भेजा जाता है तो नीचे 15 पैसा पहुंचता है। लेकिन आज मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में एक-एक पैसा सीधा लाभार्थियों के खातों में पहुंच रहा है। यह पारदर्शिता ही हमारी ताकत है।
अखिलेश पर आरोपों की बौछार
डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, अखिलेश यादव की सरकार में PDA के नाम पर सिर्फ अपने बिरादरी के लोगों को नौकरी दी जाती थी। पिछड़ों के नाम पर वोट और दलितों की सीटें पैसे लेकर बेची जाती थीं। समाजवादी पार्टी की सोच ही भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से जुड़ी हुई है’. उन्होंने कहा ‘अखिलेश बौखला गए हैं। उन्हें खुद नहीं पता कि वो क्या बोलते हैं। उनके पास अब न नीति है, न नियत और न ही जनता का भरोसा’.
ममता सरकार और बंगाल पर टिप्पणी
बंगाल की स्थिति को लेकर भी मौर्य ने चिंता जताई और कहा,’2012 से 2017 तक जैसा उत्तर प्रदेश माफिया, दंगा और गुंडाराज से त्रस्त था, आज वही हाल पश्चिम बंगाल का है. ममता बनर्जी की सरकार दंगाइयों को संरक्षण दे रही है, हिन्दुओं की हत्याएं हो रही हैं और लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं. अखिलेश यादव जैसे नेता अब ममता बनर्जी के प्रवक्ता बन कर उनका बचाव कर रहे हैं। जनता इन्हें जवाब जरूर देगी’.
अपने पूरे भाषण में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साफ संदेश दिया कि अब उत्तर प्रदेश बदल चुका है. यहां जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा, हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब सबका प्रयास के मंत्र पर काम कर रही है. पिछड़ों, दलितों, गरीबों को उनका हक दिलाया जाएगा और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा’.
इनपुट- आशुतोष/ अयोध्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संजीव गोयनका से बिना हाथ मिलाए जा रहे थे केएल राहुल, उसके बाद गजब ही हो गया… – भारत संपर्क| बाल श्रम के विरुद्ध कड़ा एक्शन: डॉ. वर्णिका शर्मा ने दिए प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क| बिहार: वक्फ कानून को लेकर मंत्री जमा खान का भारी विरोध, लोगों ने कार में…| गर्मी में रिफ्रेशिंग ब्लास्ट के लिए बनाकर पिएं अलग-अलग राज्यों के ये 7 शरबत