रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता; चोरी के सोेने की बिस्किट, अंगूठी और चांदी बरामद,… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता; चोरी के सोेने की बिस्किट, अंगूठी और चांदी बरामद,… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 1 जुलाई 2025 – रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनिया नगर में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस ने लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के चार सोने की बिस्किट, 3 अंगूठी और तीन नग चांदी का सिल्ली बरामद किया है। हालांकि, घटना का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार जुटी हुई हैं।

चोरी का घटनाक्रम
घटना की जानकारी के अनुसार, 25 जून को कपड़ा व्यवसायी अनूप अग्रवाल (55 वर्ष) निवासी सोनिया नगर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 22 जून को वे अपनी पत्नी के साथ शहर से बाहर थे, और उनका बेटा आदित्य अग्रवाल घर में मौजूद था। पूछताछ में आदित्य ने बताया कि उस रात उसका दोस्त पंडित धीरज और घर के तीन स्टाफ मौजूद थे, जो देर रात चले गए। अगले दिन जब स्टाफ वापस आया, तो आदित्य की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसे परिचितों ने अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। 23 जून को जब आदित्य ने घर के दूसरे मंजिल की अलमारी चेक की, तो वहाँ रखे चार स्वर्ण बिस्किट गायब थे। साथ ही, ग्राउंड फ्लोर ऑफिस से 3,40,000 रुपये नगदी और दो इस्तेमाली सोने की अंगूठी भी चोरी हो गई थी। चोरों ने सबूत मिटाने के लिए बुटिक में लगे सीसीटीवी डीवीआर और पीओई स्विच भी निकाल लिए थे।

पुलिस की जांच और अहम सुराग
घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल और कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में ही पुलिस को अंदरूनी व्यक्ति की संलिप्तता का अंदेशा हो गया था। इसके बाद, प्रार्थी, उसके पुत्र और परिचितों पर नजर रखते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गई। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 312/2025, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

पुलिस को एक अहम सुराग तब मिला जब सर्किट हाउस के सामने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मीर रिजवान अली ने जानकारी दी। मीर रिजवान अली ने बताया कि उसका बचपन का मित्र धीरज शर्मा उर्फ पंडित धीरज घटना के अगले दिन सुबह उससे मिला था। धीरज ने उसे एक थैला रखने दिया और कहा कि फोन न करे, वह बाद में आकर अपना सामान ले जाएगा। धीरज की हरकतें संदिग्ध लगीं। जब मीर ने थैला खोला तो उसमें रुमाल में लिपटा चार सोने की बिस्किट और चांदी देखकर वह हैरान रह गया। मीर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी गए चार सोने की बिस्किट और तीन चांदी का सिल्ली, 3 अंगूठी जब्त कर लिया, जिनकी कुल कीमत 42 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

मुख्य आरोपी फरार, तलाश जारी
पुलिस ने घटना के दिन से ही आरोपी धीरज शर्मा की गतिविधियों को खंगालना शुरू किया। पूछताछ में प्रार्थी, उसका पुत्र आदित्य और अन्य गवाहों से भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं। आरोपी धीरज शर्मा अपने साथ कुछ अन्य सोने-चांदी के जेवर और नगदी लेकर फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश और सीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, कोतवाली स्टाफ और साइबर सेल की टीम की सतत मेहनत से चोरी गए अधिकांश सामान की बरामदगी संभव हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर बचा हुआ माल भी जब्त कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, न्यूयॉर्क में फायरिंग से 3 की मौत और 8 घायल – भारत संपर्क| *पमशाला के राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी…- भारत संपर्क| रायगढ़ जिले में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस थानों व चौकियों में ध्वजारोहण, देशभक्ति के … – भारत संपर्क न्यूज़ …| VIDEO: जंगल सफारी के दौरान पीछे पड़ा गैंडा, ड्राइवर ने बैक गियर में भगाई गाड़ी,…| एशिया कप के लिए टीम इंडिया इस जगह करेगी तैयारी, 4 दिन में बनाएगी 7 देशों को… – भारत संपर्क