Raigarh: 14 को अग्रोहा भवन में होगा दो दिवसीय नसों की समस्या का…- भारत संपर्क

0
Raigarh: 14 को अग्रोहा भवन में होगा दो दिवसीय नसों की समस्या का…- भारत संपर्क

 भारत संपर्क न्यूज़ 12 मई 2024 । शहर के प्रतिष्ठित सुप्रसिद्ध समाजसेवी रहे स्व दीनदयाल रतेरिया सुभाष चौक की प्रेरणा से उनके सुपुत्र समाजसेवी नरेंद्र रतेरिया की अभिनव पहल से शहर के गौरीशंकर मंदिर स्थित अग्रोहा भवन में नस संबंधित विभिन्न समस्याओं के लिए व समाज के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित राहत देने के पवित्र उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आगामी 14 मई व 15 मई को किया जा रहा है। वहीं 14 मई को दोपहर 12.15 से रात्रि तक स्थानीय लोगों के लिए होगा। और बाहर से आए मरीजों की जांच आगामी 15 मई को सुबह 10.15 से की जांच की जाएगी।

नामचीन चिकित्सक करेंगे जांच

बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मृदुभाषी नरेंद्र रतेरिया ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर पूज्य पिताजी दीनदयाल की प्रेरणा से किया जा रहा है। वहीं इस शिविर में प्राचीन वैदिक पद्धति से शरीर के नसों की विभिन्न समस्याओं का उपचार किया जाएगा । शिविर में जबलपुर निरोगा धाम के सुप्रसिद्ध नसों के चिकित्सक डॉ सर्वेश वर्मा शिरकत करेंगे जो नसों, घुटने, कमर पीठ व गठिया रोग व अन्य समस्याओं में बड़ों व छोटे बच्चों का जांच उपचार कर समाज के लोगों की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।

इन समस्याओं की होगी जांच –

श्री रतेरिया ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में गठिया, आर्थोराइट्स, लिंगामेंट इंजुरी, ऑस्टियोपोरोसिस, जबड़ों का ना खुल पाना, नसो का दब जाना, पुरानी चोट, रीढ़ की हड्डी का तिरछा होना, स्लिप डिस्क पैरों में भारीपन, झुनझुनी, साइटिका, कंधा, कूल्हे का दर्द, हर्पिस के बाद नसों का दर्द, स्तनों में गांठ व शरीर के अन्य हिस्सों में गांठ सहित अनेक समस्याएं इसी तरह बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक कमजोरी, एडी उठाकर चलना, हाथ पैरों का तिरछापन, कम सुनना, कम देखना, विलंब शारीरिक विकास, सेरेबल पॉल्सी, स्पीच प्रॉब्लम, अधिक लार का गिरना, अति चंचलता, जोड़ो का खिसक जाना सहित अनेक समस्याओं का जांच व उपचार विशेषज्ञ चिकित्सक वैदिक पद्धति से करेंगे। वहीं शहर के सभी स्वजनों से प्रार्थना है कि वे अपने परिवार व सभी स्नेहीजनों को जो नसों की बीमारी से ग्रसित हों उन्हें भी सूचित करें ताकि उन्हें भी स्वास्थ्य लाभ मिले। वहीं इस संदर्भ में इन नंबरों पर 9340194609, 9301728000 में संपर्क कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…