Raigarh: श्रावण मास में Inner Wheel Club ने निकाली भव्य जलाभिषेक यात्रा – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़: श्रावण मास के पावन अवसर पर इनर व्हील क्लब ने आस्था और भक्ति से भरी एक भव्य जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में करीब 300 शिवभक्तों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने महादेव मंदिर से जल लेकर पैदल बाबा धाम की ओर प्रस्थान किया।
पूरे रास्ते श्रद्धालु “बोल बम! बोल बम!” के जयकारे लगाते हुए उत्साह और भक्ति से आगे बढ़ते रहे। इनर व्हील क्लब के सभी सदस्यों ने इस धार्मिक आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया और शिवभक्तों को हर संभव सहायता प्रदान की। यह यात्रा श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता का एक सुंदर प्रतीक बनी।
इस जलाभिषेक यात्रा ने श्रावण मास के इस पवित्र महीने में सभी शिवभक्तों के दिलों को भक्तिभाव से भर दिया। इस कार्यक्रम में क्लब की प्रेसिडेंट मनीषा अग्रवाल, सेक्रेटरी पिंकी गोयल, और अन्य सदस्यों जैसे लक्ष्मी अग्रवाल, करुणा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, राखी देवांगन सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।