Raigarh: महिला मंडल ने बस स्टैंड में यात्रियों व राहगीरों को…- भारत संपर्क

0
Raigarh: महिला मंडल ने बस स्टैंड में यात्रियों व राहगीरों को…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 6 मई 2024। जैन संघटना रायगढ़ की महिला ईकाई समय-समय पर जीव सेवा व जनसेवा के कार्य करती रहती है। इसी कड़ी में आज महिला मंडल ने स्थानीय केवडाबाड़ी बस स्टैंड में यात्रियों व राहगीरों को ठंडा बटर मिल्क (छाछ) पिलाकर उन्हें भीषण गर्मी से कुछ क्षणों के लिये राहत पहुंचाई। आज के इस सेवा कार्य में जयंती सेठिया, श्वेता शाह, रीटा जैन, निशा मेहता, सारिका जैन, नूतन जैन, विजया सेठिया, भावना सेठिया, सविता चौरड़िया,अल्पना गांधी, अपूर्व जैन एवं आशीष पंचाल शामिल रहे। व्यवस्था के संचालन में गंगा स्वीट्स के पारसमल सेठिया का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Google बदलेगा Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी का फ्यूचर, आबाद करेगा या करेगा बर्बाद? – भारत संपर्क| दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश, अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों के एडमिशन को…| समाज को बांट रही कांग्रेस और उसका ‘टूलकिट गैंग’, डिप्टी CM केशव मौर्य ने सा… – भारत संपर्क| युजवेंद्र चहल और धनश्री हुए एक-दूसरे से अलग? एनिवर्सरी पर इस वजह से फैंस की… – भारत संपर्क| ‘गांव में अवैध शराब बिक रही साहब’… थाने में युवक ने की शिकायत, सरपंच पति … – भारत संपर्क