Raigarh News: विकसित भारत संकल्प के 8 शिविर में 5024 हितग्राही ने…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: विकसित भारत संकल्प के 8 शिविर में 5024 हितग्राही ने…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 29 फरवरी 2024। पिछले 4 दिनों में शहर के अलग अलग वार्डों में विकसित भारत संकल्प अभियान फेस 3 के 8 कैंप का आयोजन हुआ। इसमें 17 से ज्यादा योजनाओं के लिए 5024 हितग्राहियों ने आवेदन जमा किया।
कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में 26 फरवरी से शहर के विभिन्न वार्डों में विकसित भारत संकल्प शिविर फेज 3 का सफल आयोजन हुआ। कैंप सुबह और दोपहर दो पाली में लगाई गई। इसमें 26 फरवरी के कैंप में सुबह और शाम की पाली में 1039 हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आधार कार्ड अपडेशन, महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए आवेदन जमा किया। इसी तरह 27 फरवरी के कैंप में सुबह की पाली में दोपहर की पाली में 1255, 28 फरवरी के सुबह और दोपहर की पाली में 1500 और 29 फरवरी को 1330 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के आवेदन फार्म जमा किए। सभी शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी, शुगर सिकल सेल सहित विभिन्न जांच की भी सुविधा थी, जिसमें 1700 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई और निशुल्क दवाइयां का लाभ लिया। इस तरह विकसित भारत संकल्प अभियान फेस 3 के 8 कैंप में 5024 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के फार्म भरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IND vs AUS Live: बुमराह को छठा विकेट मिला, स्टार्क 18 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| Zakir Hussain Filmography: ‘मुगल ए आजम’ में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ… – भारत संपर्क| UAE की करेंसी, सोने-चांदी के आभूषण… खजराना गणेश मंदिर के दान पात्रों से न… – भारत संपर्क| RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…