Raigarh News: घर के बाहर टहल रही युवती से छेड़खानी….आरोपी को…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: घर के बाहर टहल रही युवती से छेड़खानी….आरोपी को…- भारत संपर्क

रायगढ़।  घर के बाहर खाना खाके टहल रही युवती से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा दिया गया है।

 

दरसअल, 21 फरवरी को थाना कोतवाली में स्थानीय युवती आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 20 फरवरी को खाना खा कर रात्रि करीब 10 बजे अपने घर के बाहर घरवालों के साथ टहल रही थी । कुछ देर बाद घर के लोग घर अंदर आ गये । युवती टहलते हएु घर के पास खड़े ऑटो में बैठ गई । उसी समय एक व्यक्ति आया और ऑटो में बैठ गया । युवती अंजान व्यक्ति को देखकर उठकर जाने लगी तो वह व्यक्ति युवती का हाथ पकड़कर उलूल-जुलूल बातें करने लगा । युवती आवाज लगाई तो मोहल्ले के दो युवक आये जिन्होंने उस व्यक्ति से नाम पूछा जो अपना नाम देव कुमार प्रसाद निवासी बांसबहार जशपुर का रहने वाला बताया । युवती द्वारा थाना कोतवाली में घटना की लिखित शिकायत करने पर आरोपी के विरूद्ध छेड़खानी का अपराध दर्ज कर आरोपी देव कुमार प्रसाद पिता लछन राम उम्र 44 साल निवासी बांसबहार थाना कांसाबेल जिला- जशपुर (छ.ग.) को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा, महिला आरक्षक अरूणा चौरसिया की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब पढ़ें और आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ है- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| इज ऑफ डूइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ बनेगा देश का अग्रणी राज्य — भारत संपर्क| स्मार्टफोन में दिखें ये साइन तो हो जाएं सावधान, अकाउंट खाली होने से पहले करें ये… – भारत संपर्क| डिलीवरी एजेंटों से मारपीट और लूटपाट, चार आरोपी पर FIR दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| लगातार 17 हिट देने वाले राजेश खन्ना का ऐसे बर्बाद हुआ था करियर, लाइन से FLOP हुई… – भारत संपर्क