Raigarh News:शोक संतप्त परिवार नही भूला अपना दायित्व, आज पिता का…- भारत संपर्क


भारत संपर्क न्यूज़ 7 मई 2024। शोक संतप्त एक परिवार ने आज अपना दायित्व निभाते हुए लोकतंत्र की मजबूती में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। ग्राम कोंडपाली में रहने वाले दृष्टि गुप्ता का देहांत पिछले दिनों हुआ है। आज 07 मई को उनका दशकर्म है। पूरा परिवार इस समय शोक संतप्त है। लेकिन इस बीच वे सभी अपने दायित्व को पूरा करना नही भूले। घर में चल रहे पिता के दशकर्म के बीच उनके बेटे परमेश्वर गुप्ता ने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला और एक अनुकरणीय मिसाल सबके सामने पेश की है।
