Raigarh News: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने केलो नहर परियोजना का…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने केलो नहर परियोजना का…- भारत संपर्क

उद्यान का भ्रमण कर रख-रखाव की सराहना की

भारत संपर्क न्यूज़ 02 मार्च 2024। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल दिलीप सिंह जूदेव वृहद सिंचाई परियोजना (केलो डैम) पहुंचे। यहां उन्होंने केलो डैम की कुल सिंचित रकबा साथ ही नहर की मैप के अवलोकन के माध्यम से लाइन डायग्राम में विभिन्न स्थानों में शेष नहर निर्माण कार्यों की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली। उन्होंने मुआवजा प्रकरण बनाने एवं नहर परियोजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिससे जिले में सिंचित रकबा में विस्तार किया जा सके। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।


कलेक्टर गोयल ने केलो डैम के मेड एवं ड्रेनेज का अवलोकन करते हुए, उनके ड्रेनेज की मरम्मत एवं सफाई कार्य के इस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने डैम के फाटक के कार्यविधि एवं मेंटेनेस की जानकारी ली। साथ ही टूरिज्म की संभावना पर चर्चा करते हुए सीईओ जिला पंचायत यादव से कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।


उन्होंने डैम में स्थित रेस्ट हाऊस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भवन के अधूरे कार्यों पर नाराजगी जताते हुए। कार्यों की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिससे रेस्ट हाऊस का उपयोग किया जा सके। इस अवसर पर केलो परियोजना के विभिन्न सब डिवीजन से एसडीओ एस.आर.महिलाने, एस.के.पाण्डेय, एन.के.डाहिरे, डी.डी.पटेल एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


उद्यान का किया भ्रमण
कलेक्टर गोयल ने निरीक्षण के दौरान विभाग द्वारा संचालित उद्यान का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गोयल ने उद्यान का भ्रमण कर रख-रखाव की सराहना की और उद्यान का मेंटेनेस इसी तरह बनाये रखने कहा गया।
स.क्र./10/ भूपेश फोटो..1 से 6 तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर पुलिस ने पकड़ा 45 लीटर महुआ शराब — भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली बार रेडक्रॉस सोसायटी का चुनाव सम्पन्न,बालोद…- भारत संपर्क| शासन तिहार 2025 : प्रथम चरण के अंतिम दिन कलेक्टर वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष खैरबनाकला पहुंचकर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL में खेलने के लिए PSL छोड़ने को तैयार पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले साल हो सक… – भारत संपर्क| पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क