Raigarh News: कमिश्नर चंद्रवंशी ने जेल परिसर के सामने मिनीमाता…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: कमिश्नर चंद्रवंशी ने जेल परिसर के सामने मिनीमाता…- भारत संपर्क

सड़क निर्माण करें जल्द शुरू, पानी निकासी के लिए बनाएं नाली

रायगढ़। शुक्रवार की दोपहर निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने मिनीमाता चैक से पंजीरी प्लांट केलो पुल तक निरीक्षण किया। इस दौरान ठेकेदार को सड़क निर्माण जल्द शुरू करने और पानी निकासी के लिए नाली बनाने और अंडरग्राउंड नाली व कलवर्ट की सफाई करने के निर्देश दिए।

जेल परिसर के सामने स्थित मिनीमाता चैक से पंजरीप्लांट केलो नदी पुल तक की सड़क खराब स्थिति में है। क्षेत्र के लोगों द्वारा सड़क निर्माण को लेकर पूर्व में मांग की गई थी। इसपर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में सड़क निर्माण को लेकर टेंडर भी किया जा चुका है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सड़क निर्माण के लिए जेल परिसर के सामने स्थित मिनीमाता चैक से केलो तक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मजबूती से सड़क निर्माण हो इसके लिए कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया और ठेकेदार से चर्चा की। चर्चा के दौरान सड़क निर्माण के लिए पहले सड़क को एक लेयर तक उखाड़ कर उसमें डब्लूएमएम एवं अन्य से बेस बनाने और फिर उसके बाद डामरीकृत सड़क निर्माण करने की बात कही गई। ठेकेदार ने बताया कि पहले सड़क की मजबूती के लिए पूर्ण गुणवत्ता एवं मजबूती के साथ बेस बनाया जाएगा। इसके बाद ही डामरीकृत करने से सड़क टिकाऊ रहेगा। इस दौरान कमिश्नर की चंद्रवंशी ने सड़क निर्माण के पूर्व बेस बनाने का कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इसी तरह जेल परिसर के सामने अंडरग्राउंड नाली, कलवर्ट से पानी निकासी नहीं होने और सड़क के किनारे बने स्थित नाली बाधित होने के कारण नाली का पानी सड़क में बहने की बात वहां के व्यवसायियों ने कही। इस पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सफाई दरोगा श्री अरविंद द्विवेदी को अंडरग्राउंड नाली, कलवर्ट की सफाई करते हुए सड़क किनारे के नाली को खोदने, उसकी सफाई करने और अंतिम में पानी निकासी के लिए सड़क के उस पार रेलवे द्वारा बनाए गए नाले में उसे जोड़ने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने पानी निकासी के लिए नाली बनाने, अंडरग्राउंड नाली एवं कलवर्ट की सफाई एक दो दिनों में पूर्ण करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता श्री दिलीप उरांव, सफाई विभाग के कर्मचारी, ठेकेदार उपस्थित थे।

Previous articleRaigarh News: हाथियों के महादल के आगमन से क्षेत्र मे दहशत का माहौल क्षेत्र….जंगल मे कर रहे विचरण, वन विभाग ड्रोन से बनाये हुए है नजर
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क