Raigarh News: बहु के कातिलों को मिली आजीवन कारावास की सजा…पति…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: बहु के कातिलों को मिली आजीवन कारावास की सजा…पति…- भारत संपर्क

रायगढ़। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने महिला की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के मामले में चार आरोपियों को आजीवन कारावास एवं एक आरोपी को 7 साल की सजा सुनाया है। आरोपियों के द्वारा मुआवजे की रकम बंटवारे की बात लेकर महिला की हत्या की गई थी।
अभियोजन पक्ष के अनुसार मामला संक्षेप में इस प्रकार है कि 05 दिसंबर 2019 को ग्राम कोटवार देवरी मोहर दास महंत के द्वारा मोबाईल से सूचना दी गई कि गांव के नकाईन मुडा तालाब के पास नाली झाड़ियों के बीच गंगोत्री बाई पति मनोहर बघेल 26 साल की लाश संदिग्ध अवस्था में पडी हुई है। इस मामले की जांच में भूपदेवपुर पुलिस ने पाया कि महिला के सिर को दीवाल में पटक-पटककर उसकी हत्या की गई है और फिर आरोपियों के द्वारा सबूत मिटाने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से शव को तालाब के पास फेंक दिया गया था।

पुलिस ने जांच के दौरान महिला के सास, ससुर, पति, ननद, देवर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वीसा पावर प्लांट के मुआवजा का हिस्सा बंटवार की रकम लेने के विवाद में उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और पकड़े जाने के डर से सबूत मिटाने सभी ने मिलकर शव को तालाब के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। जिसके बाद सभी आरोपियों को धारा 302 एवं साक्ष्य मिटाने की धारा 201 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। यह मामला खरसिया न्यायालय के श्रीमान न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी तनुश्री गबेल के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जहां से यह मामला सत्र न्यायालय रायगढ़ को भेजा गया।
इस मामले में न्यायालय में दोनों पक्षों की सुनवाई गवाहों और सबूतों को प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद कल अतिरिक्त सत्र न्यायालय जीतेन्द्र कुमार ठाकुर ने जहां महिला के पति को दोष मुक्त करते हुए सबूत मिटाने का आरोपी पाया और उसे 7 वर्ष कैद की सजा सुनाई है वहीं सास, ससुर, ननद व देवर चार लोगों को हत्या के अपराध एवं सबूत मिटाने का दोषी पाया गया जिन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में लोक अभियोजक श्रीमत विमला महंत ने पैरवी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर का बहरूपिया चोर… हर बार चोरी से पहले बदला रूप-रंग, फिर लूट लेता घर;… – भारत संपर्क| Sunil Grover Gulzar Mimicry: इधर सुनील ग्रोवर ने की गुलजार की मिमिक्री, उधर फैंस… – भारत संपर्क| लाख कोशिशों के बावजूद चाकूबाजो के आगे बेबस पुलिस , अब…- भारत संपर्क| अब AC की जरूरत नहीं! IIT कानपुर ने बनाई ऐसी ‘इंसुलेशन शीट’, गर्मी में घर का… – भारत संपर्क| बिहार: पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, रिकॉर्ड 14वीं…