Raigarh News: दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित हुई जिला स्तरीय खेल…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित हुई जिला स्तरीय खेल…- भारत संपर्क

रायगढ़, 14 फरवरी 2024/ रायगढ़ जिला अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज किरोड़ीमल नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायगढ़ में संपन्न हुआ। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा जिला रायगढ़ द्वारा विशेष प्रकार के आवश्यकता वाले विद्यार्थियों हेतु 21 प्रकार के खेलकूद प्राथमिक एवं माध्यमिक खंड की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें उन सभी बच्चों द्वारा रुचि दिखाते हुए अपनी महती भूमिका अदा करते हुए जो सहभागिता निभाई मानो जैसे अपने जीवन के सुखद अवसर को जी पा रहे हैं। 21 प्रकार के खेलकूद अंतर्गत 50 मीटर दौड़, बास्केट थ्रो बॉल, सॉफ्ट बॉल थ्रो, 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, तवा फेंक, गोला फेक, मिश्रित मोतियों को अलग करना, स्पर्श द्वारा कपड़ों में भेद करना, रंगोली, चित्रकला, गुलदस्ता बनाना, मेहंदी प्रतियोगिता, गिफ्ट पैकिंग के द्वारा विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को निखारने का भरपूर प्रयास किया। इस अवसर पर समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक नरेंद्र चौधरी, पीसी भुवनेश्वर पटेल एवं आलोक स्वर्णकार इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, पीसी भूपेंद्र पटेल विकासखंड स्त्रोत समन्वयक रायगढ़ मनोज अग्रवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत एवं समापन समारोह के साक्षी बने। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकमल पटेल संकुल समन्वयक, खगेश्वर साहू प्रधान पाठक, सौरभ पटेल शिक्षक सहित, लोकनाथ सिदार, रामेश्वर चौहान, सुशील चौहान, विजय बारीक, भूपेश पंडा, पीटीआई, मो.आबिद साबरी, योगेश, धर्मेंद्र, अभिशेख, स्पेशल इजूकेटर दीपक कुमार रात्रे, सुमित्रा चंद्र बीआरपी गुरबारी भारद्वाज, तेजेश्वर साहू, वंदिता यादव, विश्वास भार्गव, अमर घेरकर, सरला चंद्र फिजियो थेरेपिस्ट, रागिनी राठौर व प्रतिभा गवेल स्पीच थेरेपी छंदू राम, कमल, परमेश्वर आदि की महती भूमिका रही। विजेता बच्चों सहित उपस्थित अन्य बच्चों को प्रमाण पत्र पुरस्कार सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क| पारदर्शिता, संवाद और समाधान की नई पहल — भारत संपर्क