Raigarh News: दिव्य शक्ति संस्थान घरेलू महिलाओं को भी आर्थिक रूप…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: दिव्य शक्ति संस्थान घरेलू महिलाओं को भी आर्थिक रूप…- भारत संपर्क

रायगढ़, 23 फरवरी 2024/रायगढ़ शहर में बहु चर्चित संस्था दिव्य शक्ति ने दीनदयाल अपार्टमेंट में 8 जनवरी से निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण महिलाओं और युवतियों को दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में दोपहर 3 बजे से साढ़े चार बजे तक सिखाया जाता है जिसमें भारी संख्या में महिलाएं और लड़कियां शामिल हैं ट्रेनर द्वारा रोज अलग-अलग चीज़ें सिखायी जाती है जैसे पीकू करना ,बटन लगाना कपड़े काटना, सिलाई करना सिखाया जा रहा है।

इस सिलाई की कक्षा में लगभग 35 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। डेढ़ महीने में ही महिलाएँ काफ़ी सिलाई सीख चुकी हैं आज स्थिति यह है कि, जिन्हें बटन लगाना तक नहीं आता था आज वे ख़ुद के बनाए हुए ड्रेस पहन रही है दिव्य शक्ति संस्था महिलाओं को भी आर्थिक रूप से मज़बूत बना रही है जिससे अपने रोज़मर्रा की ज़रूरतें वे सहर्ष पूरी कर सकती है साथ ही महिलाओं में आत्मविश्वास की भी बढ़ोतरी हो रही है

अब जल्द ही रायगढ़ शहर के बैकुंठपुर मोहल्ले में सिलाई प्रशिक्षण की क्लास शुरू होने वाली हैं। दिव्य शक्ति संस्था की टीम की बदौलत ही आज शहर के हर क्षेत्र में संस्था ने सभी वर्ग के लोगों को किसी न किसी प्रकार के रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही हैं ताकि वे आर्थिक रूप से सक्षम हो सके

इससे पहले भी रायगढ़ के कई मोहल्ले में जैसे उदना पुलिस लाइन , रामभाटा , स्टेशन चौक पोस्ट ऑफ़िस के पीछे , जूटमिल ,मोदीपारा, दीनदयाल कॉलोनी , गोरखा ( जिंदल ) जैसे कई मोहल्लों में सिलाई की क्लास करवा चुकी है इनमें से कई लड़कियाँ
घर से ही सिलाई करके कमाई कर रहे हैं तो कई लोग बूटीक में काम करने लगे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क