Raigarh News: डॉ प्रियंका वर्मा को खरसिया एसडीएम का मिला प्रभार, …- भारत संपर्क

0
Raigarh News: डॉ प्रियंका वर्मा को खरसिया एसडीएम का मिला प्रभार, …- भारत संपर्क

तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के प्रभार में भी फेर बदल

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जारी किया आदेश

रायगढ़, 12 मार्च 2024/कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल ने रायगढ़ और खरसिया अनुविभाग में एसडीएम के पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। जिसके अनुसार डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी को रायगढ़ एसडीएम बनाया गया है। वहीं संयुक्त कलेक्टर डॉ प्रियंका वर्मा को खरसिया एसडीएम का प्रभार दिया गया है। कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल ने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के प्रभार में भी फेर बदल किया है। जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त तहसीलदार खरसिया के पद पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर  समीर बड़ा को जिला कार्यालय, रायगढ़ में पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार तहसीलदार लैलूंगा एवं अति. प्रभारी तहसीलदार मुकडेगा  नंदकिशोर सिन्हा को तहसीलदार छाल एवं तहसीलदार कापू का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तहसीलदार पुसौर  शिवम पाण्डेय को तहसीलदार लैलूंगा एवं अति. प्रभार तहसीलदार मुकडेगा बनाया गया है। अतिरिक्त तहसीलदार रायगढ़  नेहा उपाध्याय को तहसीलदार पुसौर बनाया गया है।  मनोज कुमार गुप्ता को तहसीलदार घरघोड़ा बनाया गया है।  गिरीश निम्बालकर को नायब तहसीलदार रायगढ़,  सहोरिक को नायब तहसीलदार घरघोड़ा और  सर्वेश प्रसाद पटेल को नायब तहसीलदार मुकडेगा बनाया गया है।

Previous articleRaigarh News: सामुदायिक भवन को जल्द पूर्ण करने के निर्देश…निगम कमिश्नर चंद्रवंशी ने किया वार्ड क्रमांक 40 के विभिन्न गली मोहल्ले का निरीक्षण
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क| आम से बनने वाली ये 4 ड्रिंक गर्मियों का मजा कर देंगी दोगुना| यूरोप में दम दिखाने के बाद लौटे भारत के युवा फुटबॉलर्स, ऑस्ट्रियाई राजदूत न… – भारत संपर्क| 835 करोड़ी ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ बनना सनी देओल के लिए है चैलेंजिंग, बोले: मुझे… – भारत संपर्क