Raigarh News: पूर्व एल्डरमैन व कांग्रेसी नेता और भाई के घर जूटमिल…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: पूर्व एल्डरमैन व कांग्रेसी नेता और भाई के घर जूटमिल…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 16 मई। जूटमिल पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन व कांग्रेसी नेता विजय टण्डन व उसके भाई रवि टण्डन घर में दबिश देते हुए बड़ी मात्रा में देशी व अग्रेजी शराब जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जूटमिल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पर वार्ड क्र. 29 कयाघाट स्थित पूर्व एल्डरमैन व कांग्रेसी नेता विजय टण्डन व उसके भाई रवि टण्डन के घर पर दबिश दी। जहां आरोपी विजय टण्डन के कब्जे से 30 पाव मशाला देशी शराब एवं 30 पाव देशी प्लेन शराब एवं 11 नग बियर कुल जुमला शराब 16.690 लीटर किमती करीब 6660 रूपये को गवाहों के समक्ष जब्त करते हुए आरोपी विजय टण्डन पिता आनंद कुमार टण्डन उम्र 38 वर्ष सा. वार्ड क्र. 29 कयाघाट थाना जूटमिल को गिरफ्तारी किया गया है।

वहीं रवि टण्डन पिता आनंद कुमार टण्डन उम्र 29 वर्ष कयाघाट स्थित अपने मकान के सामने गली मे मिला जो अपने पास एक सफेद प्लास्टीक के थैला मे 19 पाव शराब रखा था आरोपी रवि टण्डन के कब्जे से 10 पाव मशाला देशी शराब एवं 9 पाव देशी प्लेन शराब किमती करीब 1710 रूपये को जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। जिसे मौके पर जमानत मुचलका पर छोंड़ा गया । आरोपी के विरूद्ध पृथक से अपराध धारा पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

Previous articleCG News: पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अम्बिकापुर रायगढ़ रोड के 7 ब्लैक स्पॉट का किया निरीक्षण
Next articleनक्सल मोर्चे पर अमित शाह ने की छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ, CM ने जताया आभार, कहा- विपक्ष दे रहा नक्सलियों को ताकत
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क