Raigarh News: रायगढ़ में कुलदेवी बेरीवाली मां के भव्य आयोजन के…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: रायगढ़ में कुलदेवी बेरीवाली मां के भव्य आयोजन के…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 7 मार्च 2024। रायगढ़ कल बुधवार 6 मार्च को पंचायती धर्मशाला में मां बेरी वाली का उत्सव मनाने हेतु बैठक संपन्न हुई जिसमें पुरुषों और महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया बैठक में कुलदेवी माता बेरीवाली का 2 दिन का भव्य उत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया गया यह कार्यक्रम 15 मई और 16 मई को मनाए जाने की संभावना है उत्सव में प्रथम दिन शाम को कुलदेवी की चुनरी कलश निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें महिलाएं 101कलश उठाएंगी एवं पुरुष 301निशान लेकर चलेंगे निशान एवं कलश यात्रा गांधी गंज राम मंदिर से शुरू होगी और दुर्गा अनाथालय कुल देवी बेरी वाली मां के मंदिर पहुंच कर विराम लेंगी इसके रूट की जानकारी बाद में ग्रुप में दी जाएगी निशान यात्रा में माता की एक पालकी बनाई जावेगी जिसमें माता का सोलह सिंगार का सामान रखा जायेगा इस यात्रा को भव्य स्वरूप दिया जाएगा निशान अर्पण के पश्चात भोजन प्रसाद की व्यवस्था अनाथालय मंदिर में होगी बैठक में नरेश भाई अमलडीहा वाले को फंड के रख रखाव के लिए कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया, है बाकी सारी जिम्मेदारी मां बेरीवाली के परिवार के सदस्य मिलकर उठाएंगे उत्सव के दूसरे दिन मां बेरी वाली का भव्य मंगल पाठ किया जाएगा जिसमें नृत्य नाटिका का मंचन भी होगा एवं पाठ के पश्चात मां की भजन संध्या का आयोजन होगा साथ में भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा मंगल पाठ में कुलदेवी माता बेरी वाली की एक अर्जी पेटी लगाई जाएगी जिसमें सभी अपने मनोकामनाएं लिखकर माता रानी के समक्ष अपनी अर्जी लगा सकते हैं यह सारी अर्जी कुलदेवी के सामने बेरी धाम में अर्पित की जाएंगी कार्यक्रम का आयोजन माता बेरी वाली परिवार रायगढ़ से सहयोग एकत्रित कर किया जाएगा ।

Previous articleRaigarh News: क्रशर के चैकीदार पर जानलेवा हमला व चोरी…तीन आरोपियों को सात-सात वर्ष कड़ी कैद व जुर्माना
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क| पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क