Raigarh News: अवैध शराब पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: अवैध शराब पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई…- भारत संपर्क

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर जिले में अवैध शराब पर अभियान स्तर पर कार्रवाई जारी है । इसी क्रम में कल 21 फरवरी को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब विक्रय करने वालों पर छापेमार कार्रवाई किया गया जिसमें चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपी सुशील सारथी निवासी टीवी टावर छोटे अतरमुडा से 30 लीटर अवैध महुआ शराब तथा जूटमिल पुलिस द्वारा छातामुड़ा चौक निवासी परमेश्वर साहू ऊर्फ पण्डा और दीलिप दास निवासी टुरकुमुड़ा को एक्टिवा स्कूटी में शराब परिवहन करते पकड़ा गया है जिनके पास से 30 पाव देशी प्लेन शराब जप्त किया गया है । वहीं कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम गेजामुडा में अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए तीन महिला आरोपी – कैलाश यादव, शरनमती सिदार और दूतिका सिदार से 41 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती की गई है ।

इसी कड़ी में पुलिस चौकी जोबी द्वारा 7 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी सुरज कुमार डनसेना को पकड़ा गया है तथा छाल पुलिस ने ग्राम हाटी में अवैध शराब बेच रही महिला हेम कुंवर चौहान से 4 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है । अवैध शराब पर अभियान में कल 08 आरोपियों से 84 लीटर अवैध महुआ शराब, 30 पाव देशी प्लेन और एक स्कूटी एक्टिवा जप्त कर आरोपियों पर पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्यवाही किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधारना चाहता है चीन, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने दिया… – भारत संपर्क| 9 साल की भांजी की हत्या… फिर संदूक में छिपा दी लाश, राजस्थान में मामा बना…| Faisal Khan: फैसल खान ने खोले परिवार के राज! मां की बहन से शादी करने के लिए… – भारत संपर्क| युवराज सिंह को भुवनेश्वर कुमार ने किया बोल्ड, शर्मा जी के बेटे ने 165 के स्… – भारत संपर्क| Viral Video: ‘मुझसे शादी क्यों की?’ अमेरिकी महिला ने भारतीय पति से पूछा, जवाब ने जीता…