Raigarh News: युवक के आत्महत्या के मामले में जूटमिल पुलिस ने…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: युवक के आत्महत्या के मामले में जूटमिल पुलिस ने…- भारत संपर्क

 

भारत संपर्क न्यूज़ 9 मार्च 2024। माह सितंबर 2023 में थाना जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूमरपाली में खेत पर एक युवक की लाश मिली थी जिसकी पहचान संतोष प्रजापति पिता कामता प्रसाद प्रजापति उम्र 23 साल निवासी आमापाली के रूप में हुआ। मर्ग जांच दौरान मृतक के वारिसान एवं दोस्तों से पूछताछ कर जांच किया गया जिसमें मृतक संतोष के अंजली थनापत के साथ प्रेम संबंध की जानकारी मिली ।

 

मृतक के करीबी गवाहों ने बताया कि अंजली और उसका भाई निकेत दोनों संतोष को बार-बार रुपए मांग कर परेशान और आये दिन झगडा विवाद करते थे। उनके झगड़ा विवाद रुपए मांगने को लेकर संतोष शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 306, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित (1) अंजली थनापत पिता भीष्म देव थनापत उम्र 24 साल , निकेत थनापत पिता भीष्म देव थनापत उम्र 21 साल दोनों निवासी ग्राम आमापाली थाना जूटमिल के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का पर्याप्त साक्ष्य एकत्र कर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Previous articleRaigarh News: रायगढ़ में आयोजित इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग में शामिल हुए रायगढ़ और उड़ीसा राज्य के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारीगण
Next articleRaigarh News: मेला स्थल पर “डांट” नामक जुआ खेला रहे व्यक्ति पर खरसिया पुलिस की जुआ एक्ट की कार्रवाई….
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आम से बनने वाली ये 4 ड्रिंक गर्मियों का मजा कर देंगी दोगुना| यूरोप में दम दिखाने के बाद लौटे भारत के युवा फुटबॉलर्स, ऑस्ट्रियाई राजदूत न… – भारत संपर्क| 835 करोड़ी ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ बनना सनी देओल के लिए है चैलेंजिंग, बोले: मुझे… – भारत संपर्क| 8 April History: मंगल पांडे को दी गई थी फांसी, भगत सिंह ने दी थी ब्रिटिश हुकूमत…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के 63 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …