Raigarh News: कोतवाली पुलिस ने लूटपाट मामले के फरार आरोपी को…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: कोतवाली पुलिस ने लूटपाट मामले के फरार आरोपी को…- भारत संपर्क

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर लंबित मामलों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा थाने के सभी विवेचकों को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबीरों से सूचनाएं लेने निर्देशित किया गया है जिसमें लूटपाट मामले के फरार आरोपी चाहत उर्फ आदित्य शुक्ला पिता अरुण शुक्ला उम्र 24 साल निवासी रेलवे स्टेशन साइकिल स्टैंड के बगल गांधी गंज रायगढ़ को आज दोपहर मुखबिर सूचना पर थाने के उप निरीक्षक संजय नाग एवं हमराह स्टाफ द्वारा रेल्वे स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया है ।

 

चाहत उर्फ आदित्य शुक्ला द्वारा 18 अक्टूबर 2023 को ढिमरापुर रोड़ रेड क्वीन होटल के सामने अजीत यादव नाम के युवक से जबरन झगड़ा मारपीट कर ₹2000 लूट लिया था । आरोपी चाहत उर्फ आदित्य शुक्ला पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 732/2023 धारा 394, 506 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया गया था। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार था । गिरफ्तार आरोपी ने रेड क्वीन होटल के पास लूटपाट करना स्वीकार किया है जिससे लूटपाट की रकम ₹2000 बरामद कर जप्ती की गई है । आरोपी चाहत उर्फ आदित्य शुक्ला थाना का गुण्डा बदमाश है, आदतन लूटपाट लड़ाई झगड़े का आदि है पूर्व में भी इसके विरुद्ध कई गंभीर मामले दर्ज हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,…| iPhone 17 Pro में मिलेगा तगड़ा कैमरा! पहले से होगा दोगुना पावरफुल – भारत संपर्क