Raigarh News: नए एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने लिया पदभार- भारत संपर्क

0
Raigarh News: नए एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने लिया पदभार- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 12 मार्च 2024। नए एडिशनल एसपी आकाश मरकाम द्वारा आज एडिशनल एसपी रायगढ़ का पदभार लिया गया है । आकाश मरकाम राज्य पुलिस सेवा 2013 बैच के पुलिस अधिकारी है, इसके पहले मरकाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा के पद पर कार्यरत थे। 6 मार्च 2024 को छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर से राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना/स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है ।

 

आदेश के तहत जिला रायगढ़ के निवर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कैम्प धडोई, जिला नारायणपुर तथा आकाश मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला रायगढ़ के पद पर नियुक्त किया गया है । पदस्थापना आदेश के परिपालन में आज आकाश मरकाम द्वारा पदभार ग्रहण कर जिले के प्रशासनिक व जिला पुलिस अधिकारियों से सौजन्य भेंट कर जिले की भौगोलिक स्थिति एवं कानून व्यवस्था की जानकारी लिये और अधीनस्थ कार्यालय स्टाफ की मीटिंग लेकर उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया ।

Previous articleRaigarh: कांग्रेस की टिकट पर कोई चुनाव लड़ने तैयार नही… नही मिल रहे प्रत्याशी :- राधेश्याम राठिया
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आम से बनने वाली ये 4 ड्रिंक गर्मियों का मजा कर देंगी दोगुना| यूरोप में दम दिखाने के बाद लौटे भारत के युवा फुटबॉलर्स, ऑस्ट्रियाई राजदूत न… – भारत संपर्क| 835 करोड़ी ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ बनना सनी देओल के लिए है चैलेंजिंग, बोले: मुझे… – भारत संपर्क| 8 April History: मंगल पांडे को दी गई थी फांसी, भगत सिंह ने दी थी ब्रिटिश हुकूमत…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के 63 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …