Raigarh News: ओवरलोड वाहन के ड्राइवर और वाहन मालिक पर 34-34 हजार…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: ओवरलोड वाहन के ड्राइवर और वाहन मालिक पर 34-34 हजार…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 13 मार्च 2024। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने नियमित रूप से सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत तेज गति और शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं डीएसपी यातायात रमेश कुमार चंद्रा के कुशल नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा भी प्रतिदिन विभिन्न चेक पॉइंट पर भारी वाहनों की सघन जांच किया जा रहा है । इसी क्रम में 7 मार्च के रात्रि जिंदल बैरियर के पास डीएसपी ट्रैफिक रमेश चन्द्रा द्वारा जांच दौरान वाहन क्रमांक CG04 एम.एन.-7571 में क्षमता से अधिक सामाग्री लोड होना पाकर विधिवत वाहन का कांटा कराये और ड्रायवर तथा वाहन स्वामी के विरूद्ध धारा 113/194 मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत इस्तगासा तैयार कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।

माननीय न्यायालय में आज दिनांक 13 मार्च 2024 को वाहन के ड्राइवर धनेश्वर यादव (उम्र 24 साल) निवासी दुलदुला जिला जशपुर पर 34000 रूपये तथा वाहन स्वामी प्रमोद कुमार सिंह निवासी गुमला जिला गुमला झारखंड पर 34000 रूपये के अर्थ दंड से दंडित किया गया है ।

Previous articleRaigarh News: जमीन रजिस्ट्री में फर्जी भू-स्वामी और गवाह बने युवक और युवती गिरफ्तार
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ