Raigarh News: सफाई पर दें ध्यान अतिक्रमण पर करें कार्रवाई-…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: सफाई पर दें ध्यान अतिक्रमण पर करें कार्रवाई-…- भारत संपर्क

कमिश्नर चंद्रवंशी ने किया वार्ड क्रमांक 36 का निरीक्षण

भारत संपर्क न्यूज़ 27 फरवरी 2024 । शुक्रवार की सुबह निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने वार्ड क्रमांक 36 क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड की सफाई पर ध्यान देने और वार्ड में हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के निर्देश सफाई दरोगा और उप अभियंता को दिए।

सुबह करीब 7:30 बजे कालिंदी कुंज नगर से निरीक्षण शुरू हुआ। इस दौरान मिट्ठूमुड़ा, ईरानी मोहल्ला, राजीव गांधी नगर, ई डब्ल्यू एस कालोनी का निरीक्षण मोटर साइकिल से किया गया। क्षेत्र के पार्षद श्री विनोद महेश उपस्थित थे पार्षद से वार्ड की जानकारी लेने के बाद कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने मोटरसाइकिल से क्षेत्र का निरीक्षण किया। सबसे पहले कालिंदी कुंज नगर को देखा गया। इसके बाद मिट्ठूमुड़ा तालाब का निरीक्षण किया गया। इसी तरह ईरानी मोहल्ला, राजीव गांधी नगर, ई डब्ल्यू एस कालोनी का निरीक्षण किया गया। सभी जगह वार्ड की सफाई व्यवस्था को अच्छी तरह रखने और वार्ड में हो रहे अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वार्ड के लोगों टैक्स के संबंध में चर्चा की गई और टैक्स को समय पर जमा करने की बात कही गई। इसी तरह वार्ड में हो रहे भवन निर्माण में भवन अनुज्ञा, ड्राइंग, डिजाइन की जांच करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए गए। निरीक्षण के दौरान जल विभाग, राजस्व विभाग, उप अभियंता सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क