Raigarh News: प्लेसमेंट कैम्प 13 फरवरी को 87 विभिन्न पदों पर होगी…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: प्लेसमेंट कैम्प 13 फरवरी को 87 विभिन्न पदों पर होगी…- भारत संपर्क

रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल में पंजीकृत/अपंजीकृत आवेदक हो सकते है शामिल

रायगढ़, 10 फरवरी 2024/ निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 13 फरवरी को प्रात:10.30 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी क्षेत्रों में रिक्त 87 पदों पर भर्ती की जाएगी। रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल में पंजीकृत/अपंजीकृत सभी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है।

जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मे.मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड अग्रवाल काम्पलेक्स, रामनगर कोटा रायपुर में रिलेशनशिप ऑफिसर के लिए 25 पद रिक्त है। इसी तरह मे.शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड जयप्रकाश काम्पलेक्स, पुलिस स्टेशन के पास, तेलीबांधा, रायपुर में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव में 30 पद, जूनियर एग्रीकल्चर ऑफिसर में 5 पद, होटल अंश इंटरनेशनल लिमिटेड जगतपुर ढिमरापुर रोड रायगढ़ में फ्रंट ऑफिस के लिए 2 पद, मेंटेनेंस (प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन)के लिए 2 पद, कम्प्यूटर आपरेटर में 2 पद स्वीपर में 2 पद, हाउस-कीपिंग के लिए 10 पद तथा ड्रायवर में 2 पद, मे.सब.के.इम्पैक्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड सुरभि आर्केड कोटी हैदराबाद में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के लिए 7 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते है अथवा रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल अवलोकन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| सरकंडा पुलिस का अपराधियों पर प्रहार, लूटपाट करने वाले आरोपी…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क