Raigarh News: रायगढ़ एसपी ने किया Nh 49 पर ब्लैक स्पॉट का…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: रायगढ़ एसपी ने किया Nh 49 पर ब्लैक स्पॉट का…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 24 मई 2024। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में आज शुक्रवार सुबह पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा नेशनल हाईवे 49 पर रायगढ़ से खरसिया तक चिह्नित किए गए ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उनके साथ ट्रैफिक डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा भी मौजूद रहे ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पिछले तीन साल में एनएच 49 पर रायगढ़-खरसिया के बीच हुए सड़क हादसों की बारीकी से समीक्षा कर आज स्वयं ब्लैक स्पॉट की समीक्षा करने मौके पर पहुंचे । उन्होंने एक-एक कर एनएच 49 के सभी ब्लैक स्पॉट पर हादसों के कारणों की समीक्षा किए तद्उपरांत ऐसे स्थान जहां सांकेतक व रंबल स्ट्रिप की आवश्यकता प्रतीत हुई चिन्हिांकित किये गये तथा हादसों की समीक्षा कर नये ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित किया गया है । उन्होंने दुर्घटनाओं में कमी लाने ट्रैफिक डीएसपी रमेश चन्द्रा को पीडब्लूडी, ट्रांसपोर्ट और एनएच अथॉरिटी के साथ साझा रूप से आवश्यक सुधार कार्य के निर्देश दिए गए । साथ ही ट्रैफिक डीएसपी को मार्ग पर ओव्हर लोड, ओव्हर स्पीड व ड्रिंक एवं ड्राइव तथा मालवाहक वाहनों पर सवारी लाने वालों पर नियमित कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं । सड़क दुर्घटनों में कमी लाने यातायात पुलिस निरंतर प्रयासरत है । शासकीय व गैर शासकी एजेंसियों के साथ मिलकर यातायात पुलिस समय पर लोगों को जागरूक करने के साथ ही सड़कों पर आवश्यक सुधार कार्य कराया जा रहा है ।

Previous articleRaigarh News: रायगढ़ में मालवाहक वाहनों पर यात्री परिवहन कर रहे 89 वाहन चालकों पर पुलिस ने की कार्रवाई
Next articleढाई लाख से अधिक के भुगतान पर सेवादाताओं का कटेगा टैक्स…वित्त विभाग ने जारी किया पत्र
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क