Raigarh News: रायगढ़ की बेटी करुणा कैवर्त्य और बबिता पटेल दसवीं की…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: रायगढ़ की बेटी करुणा कैवर्त्य और बबिता पटेल दसवीं की…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 9 मई 2024। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। हाई स्कूल परीक्षा की मेरिट सूची में महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली की कक्षा दसवीं की छात्रा कु. करुणा कैवर्त्य और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तेलीपाली पुसौर की छात्रा कु. बबिता पटेल ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर विद्यालय समेत पूरे जिले का नाम रोशन किया है। कु. करुणा कैवर्त्य और बबिता पटेल के मेरिट सूची में आने से जिले में खुशी की लहर व्याप्त है। दोनों छात्राओं को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल टॉपर करुणा कैवर्त्य को बधाई देने के लिए विद्यायल पहुंचे। जहां उन्होंने जिले को गौरवान्वित करने वाली करुणा को सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है, वहीं उन्होंने बबिता पटेल को भी इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। साथ ही श्री पटेल ने प्रदेश के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें ताकि वे भी कामयाबी के शिखर पर पहुंचें। अपनी सफलता से उत्साहित करुणा और बबिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुओं समेत पूरे विद्यालय परिवार को दिया है।

Previous articleRaigarh News: कल निकलेगी भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा…ब्राम्हण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
Next articleRaigarh News वर्चुअल बैठक : रोड़ सेफ्टी को लेकर पुलिस महानिरीक्षक ने ली ट्रैफिक डीएसपी और डीआरएम की बैठक, दिये महत्वपूर्ण निर्देश
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क