Raigarh News: सौरभ नामदेव बने ABVP के जिला संयोजक- भारत संपर्क
रायगढ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने की ख्याति प्राप्त है अभाविप छत्तीसगढ़ प्रान्त का अभ्यास वर्ग इस बार कबीरधाम जिले के कवर्धा में आयोजित हुआ वर्ग के अंतिम दिवस में संगठनात्मक घोषणाए की गई पुरानी बस्ती के युवा और डिग्री कॉलेज के छात्र नेता सौरभ नामदेव को रायगढ जिले का संयोजक घोषित किया गया है सौरभ लगातार छात्र हित और सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर सक्रिय नजर आते है।