Raigarh News: चुनाव ड्यूटी में लगे सुरक्षाबलों, कोटवारों एवं निजी…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: चुनाव ड्यूटी में लगे सुरक्षाबलों, कोटवारों एवं निजी…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 5 मई 2024।  लोकसभा चुनाव 2024 के तृतीय चरण में 07 मई को जिले में मतदान होना है । चुनाव ड्यूटी पर रवाना होने से पूर्व जिले के सभी थाना, चौकियों में प्रभारियों द्वारा पुन: अधिनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ ग्राम कोटवारों एवं कंपनियों सिक्युरिटी गार्ड की बैठक लेकर उन्हें मतदान तिथि को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया । कोटवारों को उनके ड्यूटी सर्टिफिकेट वितरण कर संबंधित सेक्टर पुलिस अधिकारी, बीएलओ एवं पेट्रोलिंग अधिकारियों के नंबर साझा किये और उन्हें चुनाव ड्यूटी पर लगे अधिकारियों व जवानों के साथ तालमेल बनाकर बूथ में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया ।

इसी कड़ी में प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल द्वारा आज थाना परिसर में क्षेत्र के ग्राम कोटवारों की बैठक ली गई । बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल ने कोटवारों से उनकी ड्यूटी के संबंध में जानकारी लिये और उन्हें सेक्टर अधिकारी, बीएलओ, बूथ पर लगे सुरक्षाकर्मियों के संपर्क नंबर रखने निर्देशित कर क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखकर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तत्काल अधिकारियों को देने कहा गया । बैठक में थाना खरसिया के स्टाफ एवं क्षेत्र के समस्त कोटवारों की उपस्थित रहे |

Previous articleRaigarh News: रायगढ़ जिले में पैरामिलिट्री और पुलिस के जवानों ने सभी थानाक्षेत्र में किया फ्लैग मार्च…देखिए VIDEO
Next articleRaigarh News: परशुराम जयंती की खुशी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम…ब्राम्हण सेवा समिति की अभिनव पहल
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…