Raigarh News: गांजा बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा तस्कर…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: गांजा बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा तस्कर…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 13 मई 2024। आज दोपहर थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम बेहरामर अटल चौक पर एक व्यक्ति प्लास्टिक बोरी में गांजा रखकर बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है । थाना प्रभारी द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने स्टाफ को गांजा रेड कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । तत्काल सहायक उप निरीक्षक कैलाश दुबे के हमराह छाल पुलिस की टीम ग्राम बेहरामर अटल चौक पर घेराबंदी कर मुखबीर हुलिए अनुसार संदेही व्यक्ति को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम आरती लाल सारथी पिता स्वर्गीय रामलाल सारथी उम्र 45 साल निवासी बेहरामर थाना छाल जिला रायगढ़ का बताया जिसे कार्यवाही के कारणों की जानकारी देते हुए उसके कब्जे में रखे प्लास्टिक बोरी की विधिवत तलाशी ली गई जिसमें 07 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला जिसका विधिवत इलेक्ट्रॉनिक मशीन से मौके पर वजन कराया गया । आरोपित आरती सारथी के पास से 07 किलो 337 ग्राम गांजा कीमती करीब ₹25,000 का पाया गया । आरोपी आरती सारथी द्वारा गांजा अवैध बिक्री के लिए लेकर आना बताया । आरोपी के कृत्य पर थाना छाल में अप.क्र. 98/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दोपहर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम व एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर गांजा रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक कैलाश दुबे, आरक्षक जितेंद्र दुबे, गोविंद बनर्जी, हरेंद्रपाल जगत शामिल थे


Previous articleRaigarh News: किराये मकान पर रह रहे किरायेदारों की जांच के लिए पुलिस ने चलाया अभियान…मकान मालिक और किरायेदार को सत्यापन कराने दी गई हिदायत
Next articleRaigarh News ड्रिंक एंड ड्राइव : प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश की हुई ट्रक का ड्राइवर मिला शराब सेवन किया हुआ
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क