Raigarh News: स्वीप सद्भावना क्रिकेट मैच में जिला पंचायत एक रन से…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: स्वीप सद्भावना क्रिकेट मैच में जिला पंचायत एक रन से…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 मई 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिला पंचायत द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता के तहत शुक्रवार को रायगढ़ स्टेडियम में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। नगर निगम एवं जिला पंचायत के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में जिला पंचायत की टीम एक रन से विजयी रही।

टॉस जीतकर जिला पंचायत 11 ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी के ओपनर के रूप में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव ने बल्लेबाजी की। 10 ओवर के मैच में 4 विकेट खोकर 98 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। जवाबी कार्यवाही में नगर निगम 11 की ओर से पहले बल्लेबाज के रूप में सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.अंशज एवं व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी उतरे। 10 ओवर में नगर निगम 11 द्वारा 97 रन बनाए गए। इस तरह जिला पंचायत 11 की टीम एक रन से मैच में जीत दर्ज की। मैच के मैन ऑफ द मैच जिला पंचायत 11 के रवि बघेल रहे।

रवि बघेल ने अपनी टीम के लिए 34 रन बनाए। मैच के समापन में विजेता और उप विजेता दोनों ही टीम को शील्ड प्रदान किया गया। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने दोनों टीम के खिलाडिय़ों की प्रशंसा करते हुए स्वीप गतिविधियों को लक्षित करते हुए हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी स्वीप को निर्देशित किया गया है और मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की है।

Previous articleRaigarh News: पहाड़ी रास्तों से होते जिले के अंतिम छोर के मतदान केंद्र छुही पहाड़ पहुंचे आब्जर्वर्स और कलेक्टर, मतदाताओं के लिए जरूरी सुविधाओं का लिया जायजा
Next articleRaigarh News: सहायक शिक्षक ताराचंद पटेल निलंबित…अश्लील हरकत पर एफआईआर दर्ज…महिला कर्मचारी से अभद्र व्यवहार का मामला
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…