Raigarh News: लंबे समय से फरार तीन स्थायी वारंटियों को जूटमिल…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: लंबे समय से फरार तीन स्थायी वारंटियों को जूटमिल…- भारत संपर्क

रायगढ़ । एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर संपत्ति संबंधी अपराधों माल मुल्जिम की पतासाजी के लिए संदिग्ध एवं पूर्व में संपत्ति संबंधी अपराधों में शामिल रहे आरोपियों की सघन जांच, फरार आरोपियों/ वारंटियों की पतासाजी के क्रम में आज दिनांक 25/02/2024 को जूटमिल पुलिस की टीम द्वारा लंबे समय से फरार तीन वारंटियों को मुखबिर सूचना पर ग्राम गढउमरिया में दबिश देकर थाना लाया गया ।

 

पकड़े गये वारंटी – श्यामसुंदर उर्फ भोकोदोलो पिता शोभनाथ खड़िया उम्र 45 साल, कैलाश यादव पिता गुलाब यादव उम्र 23 साल, सुशील खड़िया पिता तेजराम खड़िया उम्र 22 साल तीनों निवासी ग्राम आमामुडा गढउमरिया थाना जूटमिल जिला रायगढ़ के रहने वाले हैं । वर्ष 2020 के मारपीट के मामले में तीनों आरोपी रहे हैं न्यायालय उपस्थित नहीं जिन पर माननीय न्यायालय द्वारा तीनों का स्थायी वारंट जारी किया गया है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम की पतासाजी के लिए लगाये मुखबीरों से लगातार संपर्क कर जानकारी ली जा रही है जिन पर इन फरार वारंटियों के गांव में देखे जाने की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार कर वारंट के परिपालन में न्यायालय पेश किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदू महाराजा ने बनवाया शिव मंदिर, मुस्लिम मां और पत्नी के कहने पर लिखवाया … – भारत संपर्क| जरहगांव में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा,  हनुमान मंदिर का…- भारत संपर्क| पैसा, IPL या देश…ऋषभ पंत ने बताई किसकी अहमियत ज्यादा? ऑस्ट्रेलिया में फेल… – भारत संपर्क| एक और पत्रकार को जान से मारने की धमकी, सीएम साहब कब लागू…- भारत संपर्क| Reliance Jio Plan: रिचार्ज करने पर आपको ‘पैसे’ देंगे मुकेश अंबानी! ये है जियो का… – भारत संपर्क