Raigarh News: लापता बालिका को दस्तयाब कर बालिका को भाग ले जाने…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: लापता बालिका को दस्तयाब कर बालिका को भाग ले जाने…- भारत संपर्क

रायगढ़, 23 फरवरी 2024/ 19 फरवरी को थाना पूंजीपथरा में नाबालिक बालिका के पिता द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लड़की 17 फरवरी के दोपहर घर में बिना बताए कहीं चली गई है जिसे अपने रिश्तेदारों और आसपास पता किया, कहीं पता नहीं चला है । नाबालिक बालिका संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए थाना पूंजीपथरा में धारा 363 आईपीसी के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम किया गया । गुम बालिका की पतासाजी के क्रम में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिापाठी द्वारा बालिका के परिजनों, सहेलियां व जान पहचान वालों से पूछताछ कर जांच आगे बढ़ाया गया जिसमें बालिका के लैलूंगा क्षेत्र के रहने वाले युवक कृष्णा पैंकरा से संपर्क में रहने की जानकारी मिली ।

 

तत्काल पुलिस टीम बालिका एवं संदेही कृष्णा पैंकरा की पतासाजी के लिए लैलूंगा रवाना हुई । जहां संदेही कृष्णा पैंकरा द्वारा बालिका को लेकर रायगढ़ की ओर जाने की जानकारी मिली पूंजीपथरा पुलिस ने पूंजीपथरा चौक के पास संदेही को पकड़ा, जिसके साथ बालिका थी । बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से विस्तृत कथन कराया गया जिसमें बालिका बताई कि कृष्णा पैंकरा उसे शादी करूंगा कहकर बहला फुसला कर भाग ले जाना और शारीरिक संबंध स्थापित करना बताई । बालिका के कथन और मेडिकल उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376(2)(N) आईपीसी और 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी कृष्णा पैंकरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय, मुख्यमंत्री ने खाद की उपलब्धता को लेकर…- भारत संपर्क| अमेरिका का एक B-2 बॉम्बर हुआ लापता! इस रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, ईरान का हाथ या कोई और… – भारत संपर्क| साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन…- भारत संपर्क| ईशान किशन-तिलक वर्मा का इंग्लैंड में गरजा बल्ला, फिर भी टूट गया दिल – भारत संपर्क| Viral Video: नन्हे हाथी को मेंढक ने बुरी तरह डराया, देखने लायक है जानवर का रिएक्शन