Raigarh News: मालगाडी के चपेट में आया ट्रेक्टर, उड़े परखचछे- भारत संपर्क

रायगढ़ से लगे ग्राम कलमी के पास की घटना
भारत संपर्क न्यूज़ 22 मई। तेज रफ्तार मालगाडी से ट्रेक्टर टकरा जाने का मामला सामने आया है l गुड्स ट्रेन से टकराने पर ट्रेक्टर के परखचछे उड़ गये l बताया जा रहा है की रायगढ़ से लगे ग्राम कलमी के पास चौथी लाइन का काम चल रहा हैl चल रहे काम में ट्रेक्टर से मिट्टी डालने का काम चल रहा था इसी दौरान ट्रेक्टर को चालक बैक कर रहा था तभी रेलवे ट्रैक पर ट्रेक्टर फंस गया l चालक ट्रेक्टर को निकालने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुआ l
इसी बीच रायगढ़ की ओर से तेज रफ्तार मालगाडी को आते देख चालक ट्रेक्टर छोड़ कर भाग गया l वहीं तेज रफ्तार मालगाडी से ट्रेक्टर की टककर हो गयी l हालांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ l वहीं ट्रेक्टर के दो टुकड़े हो गये l आरपीएफ पुलिस ने मौक़े पर पंहुच कर ट्रेक्टर को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैl
The post Raigarh News: मालगाडी के चपेट में आया ट्रेक्टर, उड़े परखचछे appeared first on raigarhtopnews.com.