Raigarh News: ट्रेलर ने बाईक सवारों को कुचला, एक की मौके पर ही…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: ट्रेलर ने बाईक सवारों को कुचला, एक की मौके पर ही…- भारत संपर्क

रायगढ़। बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाईक सवार एक ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक ग्रामीण को गंभीर अवस्था में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।

.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सहदेवपाली निवासी भोलाराम निषाद 48 साल अपने साथ पिताम्बर निषाद 58 साल के साथ एक निजी कार्य के सिलसिले में ग्राम सपोस जा रहा था। बाईक सवार दोनों ग्रामीण जब कठली के पास रौनक ढाबा के पास पहुंचे ही थी कि चंद्रपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एडब्ल्यू 0263 ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दोनों ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया।

इस हृदय विदारक घटना में ट्रेलर की भारी भरकम पहियों के नीचे आ जाने से भोलाराम निषाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पिताम्बर के सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है।

घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुसौर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क