Raigarh News: नाले के पास नग्न अवस्था मे अज्ञात युवक की मिली…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: नाले के पास नग्न अवस्था मे अज्ञात युवक की मिली…- भारत संपर्क

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है घरघोड़ा बाईपास रोड भेन्ड्रा नाला पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शत विक्षत हालत में शव मिला है, सूचना पर थाना प्रभारी शरद चन्द्रा एवं उनके टीम तत्काल मौके पर पहुँच कर शव पंचनामा भरकर शव शिनाख्ती सहित आगे की कार्रवाई में जुट कर  मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाईपास रोड भेन्ड्रा नाला पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शत विक्षत हालत में शव मिला है, थाना प्रभारी शरद चन्द्रा ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल मौके पर स्वयं थाना प्रभारी शरद चन्द्रा एवं उनके स्टाफ पहुंचे। नग्न अवस्था मे मिले शव के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बताये अनुसार मृतक की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष बताई जा रही है जो बिना कपड़े की अवस्था मे मिला है। शरीर मे कीड़े लगने के अनुमान से शव 3 दिन पहले के होने की आशंका जताई जा रही है। शव की हालत को देखते हुए थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस हत्या की आशंका मानते हुए जाँच में जुटी है। कल शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,…| *आबकारी विभाग की कार्यवाही: 22 नग किंगफिशर बियर, 10 नग ओ.सी.बुल्लू ब्रांड…- भारत संपर्क| चप्पल के अनोखे जुगाड़ ने सबको किया हैरान, तरीका देख लोग बोले- पहाड़ी नारी…सब पर…