Raigarh News: पीछे के दरवाजे से घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने की…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: पीछे के दरवाजे से घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने की…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 7 मार्च 2024। बीती रात दो अज्ञात चोरों ने एक मकान में धावा बोलते हुए नगदी रकम के अलावा सोनें चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया है। मामला कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भगवानपुर निवासी हलेश्वर पटेल पिता स्व. सोहनलाल पटेल 30 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 05-06 मार्च की दरम्यानी रात पीछे के दरवाजे में लगे कूंदा को पेचकस से तोड़कर दो अज्ञात चोर उनके मकान में घुसे और फिर आलमारी के लाकर को तोडकर उसमें रखे सोना, चांदी के जेवर एवं नगदी चोरी कर ले गये। अज्ञात चोरों को उसने जाते समय देखा उसके हिसाब से एक छोटे कद का था और दूसरा एक उंचे कद का था जिसकी उम्र करीब 30-32 साल होगी। अज्ञात चोरों ने उनके घर से सोने की दो बालिय वजन 02 तोला कीमत 50 हजार रूपये,  बिछिया 06 नग कीमती 2 हजार रूपये, पायल एक जोडी कीमती 3 हजार रूपये के अलावा 4 हजार नगदी समेत चोरों ने 59 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
पीड़ित के रिपोर्ट के बाद कोतरा रोड़ थाने की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 34, 380, 457 के तहत मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है।

Previous articleRaigarh News: तमनार पुलिस ने नाबालिक बालिका को भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Next articleRaigarh News: क्रशर के चैकीदार पर जानलेवा हमला व चोरी…तीन आरोपियों को सात-सात वर्ष कड़ी कैद व जुर्माना
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क| VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!| *कलेक्टर ने पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश में किया परिर्वतन, 30 अगस्त के स्थान…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: संजू सैमसन बाहर, वरुण चक्रवर्ती पर भी खतरा, अजिंक्य रहाणे ने… – भारत संपर्क| Akshara Singh Latest Photos: थोड़ा दर्द, थोड़ा ग्लैम… भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा… – भारत संपर्क