Raigarh News: : “वी क्लब स्माइल रायगढ”व्दारा वृद्धाश्रम में…- भारत संपर्क


रायगढ़ टॉप न्यूज 26 फरवरी 2024। “वी क्लब स्माइल रायगढ” ने जस्सी मेडम द्वारा चलाए जा रहे वृद्ध आश्रम “आशा प्रशामक रिहेब सेन्टर” जाकर वहाँ के वृद्ध महिलाओ और पुरूषो को उनके जरूरत के कपङे दिए।जिसमे साङी, सुट ,नाइटी ,गाऊन, शर्ट, टीशर्ट कुर्ता पायजामा आदि थे।(मेम्बर्स अपने घर से पुराने कपङे लाए थे)तथा ताजा फल जिसमे सेव, संतरा, अंगूर तथा पपिता दिए गए। क्लब मेम्बर सरला मित्तल के द्वारा ताजा मिट्ठे गुलगुले और भुजिया बनवा कर दिए गए। जिसे खाकर वहाँ पर सभी बुजुर्ग बहुत खुश हुए।
आज के कार्यक्रम मे अध्यक्ष आशा बेरीवाल, सचिव कमलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चम्पा अग्रवाल, रश्मि गोयल ,मंजु डालमिया तथा सरला मित्तल जी कि सराहनीय उपस्थिति रही।
रिहेब सेन्टर कि अध्यक्ष जस्सी मेडम एवम उपाध्यक्ष मोना कंकरवाल ने पुरा सहयोग दिया। आशा बेरीवाल ने कई बातो कि उनसे चर्चा भी कि और आगे भी अपना पुरा सहयोग देने का वादा किया।