Raigarh: पीयूष अग्रवाल बने MBBS डॉक्टर- भारत संपर्क


भारत संपर्क न्यूज़ 28 फरवरी 2024। रायगढ़ चक्रधरनगर के निवासी पीयूष अग्रवाल पुत्र सुनीता अग्रवाल एवम संतोष अग्रवाल (फर्म शंकर हार्डवेयर चक्रधरनगर) के एम. बी. बी. एस. डॉक्टर बनने से उनके परिजनों रिश्तेदारों और बाल सखाओं ने खुशी जाहिर की, डॉ पीयूष अग्रवाल प्रारंभ से ही मेघावी छात्र रहे हैं उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रायगढ में ही पूर्ण की. हायर सेकेंडरी जिंदल स्कूल से उत्तीर्ण करने के साथ डॉक्टरी पढ़ाई के लिए नीट की परीक्षा में सफल होने के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर से उन्होंने एम .बी .बी. एस. पूर्ण किया ।
डॉ. पीयूष अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता व गुरुजनों को दिया है। पीयूष अग्रवाल के परिवार में उनकी बड़ी बहन यानु अग्रवाल (चार्टेड एकॉउंटेंट) व दिव्या अग्रवाल (इंटीरियर डिजाइनर) दोनों का ही मार्गदर्शन उन्हें हमेशा मिलता रहा। डॉ.पीयूष के चिकित्सक बनने से रायगढ़ वासियों व अंचल के लोगों को विश्वासनीय चिकित्सा सुविधाएँ प्राप्त होंगी ।