Raigarh: अग्रोहा भवन में आज से दिखेगी अग्र समाज की सामाजिक,पारंपरिक और एकता की झलक – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
Raigarh: अग्रोहा भवन में आज से दिखेगी अग्र समाज की सामाजिक,पारंपरिक और एकता की झलक – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

बॉक्स क्रिकेट को लेकर अग्र जोड़ो में जबरदस्त उत्साह घरेलू महिलाएं मैदान में

रायगढ़।  शहर में अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी की 5149 जयंती अग्रसेन आयोजन समिति की अभिनव पहल से मनाई जा रही है। जिसे कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, आनंद मोदी, दीपक जामगांव, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया,  मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता दी जा रही है। जिसमें अग्र समाज के सभी लोग पूरे मनोयोग से समर्पित हैं।

अग्रोहा भवन में यादगार प्रतियोगिता – – प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया ने बताया कि जयंती आयोजन के पांचवें दिन 16 सितंबर को अग्रोहा भवन में पुष्पहार प्रतियोगिता सुबह 9.30 बजे प्रभारी आशा बेरीवाल, चंपा अग्रवाल, सरिता रतेरिया, अनीता अग्रवाल (एनआर) शशि अग्रवाल (चूडी) अंजू बसंल, कविता अग्रवाल गोड़म के सानिध्य में होगी। वहीं 11 बजे अग्रोहा भवन प्रथम तल में शतरंज सामान्य वर्ग प्रभारी शिव शंकर अग्रवाल, जीत अग्रवाल, मयंक अग्रवाल व पारस अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में होगी। प्रतियोगिता की अगली श्रृंखला में नियमानुसार 11 बजे कैरम प्रतियोगिता पुरुष एकल एवं युगल, महिला एकता प्रभारी अशोक अग्रवाल, गुड्डू बजीणियां, आनंद अग्रवाल, प्रदीप बंसल, शिवम अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, आकाशदीप बेरीवाल, शुभकरण जैन, श्रुति अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगी। इसी तरह दोपहर तीन बजे टेबल रनर सजाओ प्रतियोगिता प्रभारी रीमा तायल, पूजा बेरीवाल, विनीशा बेरीवाल के सानिध्य में होगी व शाम छह बजे हम तुम कपल प्रतियोगिता प्रभारी लता डोरा, पूजा अग्रवाल (गंज), सरोज अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, एकता मोड़ा, एकता अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में होगी। इसी तरह रात आठ बजे एक शाम जुगल जोड़ियों के नाम सामान्य वर्ग (कृष्ण राधा, विष्णु लक्ष्मी, गणेश रिद्धि सिद्धि) प्रभारी साक्षी अग्रवाल, शैवी अग्रवाल, प्रतिमा अग्रवाल, भारती मोदी व रिंकू महमिया के विशेष मार्गदर्शन में होगी।

कार्यक्रम की खासियत – – मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वर्तमान परिवेश के युवा – युवतियों में पुराने खेलों से उनकी अभिरुचि कम हो गई और आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों के सदुपयोग में वे तल्लीन है। यही वजह है कि वर्तमान पीढ़ी के बच्चों को  उन्हें पुराने खेलो व आधुनिक कई तरह की रचनात्मक प्रतियोगिता से जोड़कर सभी का स्वस्थ मनोरंजन कर उनकी प्रतिभा को निखारना है ताकि वे आगे बढ़ें।

हर प्रतियोगिता को मिल रही सराहना – – – अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने कहा कि शहर में महाराजा अग्रसेन जयंती आयोजन की खुशी में अग्र समाज के सभी उम्र के लोगों के लिए विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही है। जिसमें अग्र समाज के सभी उम्र के लोग बड़े ही उत्साह के साथ भाग लेकर पारिवारिक माहौल में आनंद ले रहे हैं। साथ ही हर कार्यक्रम की समाज के लोग सराहना कर रहे हैं। वहीं महाराजा अग्रसेन जयंती को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने में शहर के श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के सदस्यगण व अग्र समाज के सभी लोग पूरे मनोयोग से जुटे हैं।

बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता के परिणाम – – बॉक्स क्रिकेट, क्रिकेट के पारंपरिक खेल का एक संक्षिप्त रूप है, जिसे एक सीमित स्थान, अक्सर घर के अंदर, के भीतर खेलने के लिए अनुकूलित किया गया है। इसमें एक छोटा खेल क्षेत्र होता है, जो आमतौर पर दीवारों या बाउंड्री से घिरा होता है, जिससे खेल के लिए एक सघन वातावरण बनता है। पारंपरिक क्रिकेट की तुलना में टीमों में कम खिलाड़ी होते हैं, और यह प्रारूप तेज़ और अधिक गतिशील गेमप्ले के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें क्रिकेट के मूलभूत तत्व, जैसे बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण, बरकरार रहते हैं, लेकिन एक छोटी जगह की सीमाओं के भीतर और आमतौर पर परिवेश के अनुरूप संशोधित नियमों के साथ खेला जाता है। इस बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। वहीं प्रभारी दीपक अग्रवाल जामगांव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ग्रुप ए रिजल्ट, ग्रुप स्टेज रोहन अग्रवाल बनाम स्टार स्ट्रीकर्स के मध्य खेला गया जिसमें स्टार स्टीकर्स विनर रहा।वहीं अमन मित्तल बनाम अंकुर अग्रवाल के मध्य खेली गई प्रतियोगिता में विनर अंकुर अग्रवाल व पार्क एवेन्यू बनाम लाल टंकी के मध्य खेली गई प्रतियोगिता में विनर पार्क एवेन्यू रहा। इसी तरह श्री अग्रसेन क्रिकेट बनाम स्ट्राइक स्कैवड में विनर श्री अग्रसेन क्रिकेट रहा। वहीं निशांत बंसल बनाम अभिषेक अग्रवाल मैच में विनर निशांत बंसल रहा।वहीं स्वराज बापोड़िया बनाम अरविंद डालमिया में विनर अरविंद डालमिया रहा व रिंकू खेतान बनाम गोयल चैलेंजर्स में विनर गोयल चैलेंजर्स रहा। इसी तरह रिंकू बंसल बनाम अंकित अग्रवाल में विनर अंकुर बंसल रहा। ग्रुप ए रिजल्ट प्री क्वार्टर स्टेज प्रतियोगिता के अंतर्गत स्टार स्ट्राइकर बनाम अंकुर अग्रवाल टीबीडी, पार्क एवेन्यू बनाम श्री अग्रसेन क्रिकेट में विनर पार्क एवेन्यू व निशांत बंसल बनाम अरविंद डालमिया में विनर निशांत बंसल रहा। इसी तरह गोयल चैलेंजर्स बनाम अंकुर बंसल में विनर अंकुर बंसल रहा।

17 को आयोजित प्रतियोगिता – – कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 17 सितम्बर को अग्रोहा भवन में सुबह 10 बजे आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता प्रभारी सरोज अग्रवाल, मंजू अग्रवाल (चिराग), रिंकी केडिया, नेहा अग्रवाल कार्ड, रमा अग्रवाल, कविता अग्रवाल के सानिध्य में होगी व श्याम मंदिर में सुबह 11बजे श्री श्याम प्रभु का श्रृंगार (माला से) प्रभारी बबिता अग्रवाल लेंध्रा, कविता बंसल, सीमा संजय अग्रवाल, ज्योति गोयल, रश्मि गोयल, मंजू गर्ग व संगीता अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में होगी। वहीं नोट गिनो प्रतियोगिता अग्रोहा भवन में सुबह 11 बजे रतन केडिया, अरुण मोदी, अजय बेरीवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, मनोज अग्रवाल (होंडा) पंकज होंडा के सानिध्य में होगी। इसी तरह योगा चैलेंज करो योग रहो निरोग अग्रोहा भवन में शाम चार बजे प्रभारी स्मिता सिंघल, रिंकी गोयल, अंजू अग्रवाल, शीतल अग्रवाल (गंज) प्रिया अग्रवाल (गंज) ममता गोयल, ज्योति राजेश अग्रवाल, ममता शिव अग्रवाल, सारिका अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में होगी और अग्रोहा भवन में ही शाम चार बजे बालक – बालिका 9 से 15 वर्ष तक मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति प्रतियोगिता प्रभारी रमा अग्रवाल, मंजू चिराग अग्रवाल, रिंकी केडिया, अंकिता नितेश अग्रवाल व शिखा अमित तायल के सानिध्य में होगी। इसी तरह अग्रोहा भवन में शाम 4.30 बजे फायर लेस कुकिंग पुरुष वर्ग (फ्री स्टाइल) प्रभारी ममता अग्रवाल, सुरुचि अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, पुष्पा गोयल, रेणु मित्तल व रेखा गोयल के निर्देशन में होगी। वहीं शाम 5.30 बजे अन्न प्राशन संस्कार 5 से 9 माह के बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम प्रभारी पारुल गुप्ता, लक्ष्मी अग्रवाल, सुनीता चैम्बर, बिंदिया मोदी, अंजू अग्रवाल, अनिता नरेडी व अंजू गोयल के विशेष मार्गदर्शन में होगी। इसी तरह बॉलीवुड थीम पर खास कार्यक्रम बालक व बालिका 4 से 8 वर्ष के बच्चों के लिए शाम 6.30 बजे अग्रोहा भवन में प्रभारी रजत मोदी, अदिति अग्रवाल, शिखा अग्रवाल (तुलसी) वंशिका मित्तल, अनुराधा अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता के सानिध्य में होगी। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रभारीगण व आयोजन समिति के सभी सदस्यगण जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM मोदी संग सलमान खान ने जब उड़ाई पतंग, वायरल वीडियो के बारे में ये बातें नहीं… – भारत संपर्क| खेत में छिपा दिए थे 2 लाख रुपये, फिर पुलिस को बताया-बदमाश लूट ले गए रकम, कै… – भारत संपर्क| एक हफ्ते तक दिल्ली में बारिश की टेंशन नहीं… UP से बिहार तक बरसेंगे बादल,…| RBI ने पेमेंट एग्रीगेटर्स के लिए जारी की गाइडलाइन, नहीं…- भारत संपर्क| Raigarh: अग्रोहा भवन में आज से दिखेगी अग्र समाज की सामाजिक,पारंपरिक और एकता की झलक – भारत संपर्क न्यूज़ …