उसुलापुर स्टेशन में छात्र से मारपीट, रेलवे ने ठेकेदार पर 25…- भारत संपर्क



बिलासपुर। उसुलापुर रेलवे स्टेशन में लॉ के छात्र से मारपीट करने के मामले में रेलवे ने पार्किंग ठेकेदार पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। घटना की जांच में सामने आया कि छात्र ने नो-पार्किंग क्षेत्र में स्कूटी खड़ी कर कर्मचारी से बहस की थी, लेकिन ठेकेदार के कर्मचारियों ने आरपीएफ को बुलाने की बजाय मारपीट की, जिसके चलते कार्रवाई की गई।
रविवार को अपनी मां को लेने स्टेशन पहुंचे लॉ छात्र ने नो-पार्किंग क्षेत्र के बाहर स्कूटी खड़ी कर दी थी। पार्किंग कर्मचारी ने उसे वाहन हटाने को कहा, जिस पर छात्र ने बैठे-बैठे ही बहस शुरू कर दी। इसके बाद कर्मचारी ने अपने दो साथियों को बुलाया और दोनों पक्षों ने बहस का वीडियो भी बनाया। बात बढ़ने पर ठेकेदार के कर्मचारियों ने छात्र की पिटाई कर दी।
घटना की जांच रेलवे के कमर्शियल विभाग ने की। जांच में पाया गया कि छात्र की गलती थी, लेकिन ठेकेदार के कर्मचारियों का मारपीट करना नियमों के खिलाफ है। उन्हें आरपीएफ को सूचना देनी चाहिए थी। इस लापरवाही पर रेलवे ने ठेकेदार ख्वाजा गरीब नमाज पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए भविष्य में ऐसी घटना दोहराने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Post Views: 1