रेलवे की कंपनी ने 3 महीने में कमा लिया 284 करोड़ का मुनाफा,…- भारत संपर्क

0
रेलवे की कंपनी ने 3 महीने में कमा लिया 284 करोड़ का मुनाफा,…- भारत संपर्क
रेलवे की कंपनी ने 3 महीने में कमा लिया 284 करोड़ का मुनाफा, अब निवेशकों को देगी तोहफा

रेलवे कंपनी ने 3 महीने में की तगड़ी कमाई, अब निवेशकों को देगी गिफ्ट

इंडियन रेलवे से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं, जिसका सीधा फायदा कंपनी को होता है. हाल ही में इंडियन रेलवे की कंपनी IRCTC ने तिमाही नतीजे पेश किए हैं. नतीजों के मुताबिक कंपनी ने इस दौरान मोटी कमाई की है. कंपनी की मोटी कमाई के पीछे टिकट बिक्री में जबरदस्त बिक्री है. दरअसल, IRCTC को वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में 284 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा है. जिसके बाद कंपनी ने निवेशकों के लिए 4 रुपये के डिविडेंड का ऐलान भी किया है.

डिविडेंड पर 256 करोड़ खर्च करेगी कंपनी

आईआरसीटीसी ने डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है. डिविडेंड देने में कंपनी के 256 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह वित्त वर्ष 24 के लिए कंपनी की ओर से फाइनल डिविडेंड होगा. वहीं, सरकार के पास भी इस कंपनी में 62.4 फीसदी की हिस्सेदारी है.

रेवेन्यू में 20 फीसदी का इजाफा

कंपनी के रेवेन्यू में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. यह मार्च तिमाही में 1154 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि, ब्रोकरेज ने आईआरसीटीसी के प्रॉफिट के लिए जो अनुमान लगाया था नतीजे उससे खराब रहे हैं. प्रभुदास लीलाधर ने अनुमान लगाया था कि कंपनी को 21.2 फीसदी की बढ़त के साथ समीक्षाधीन तिमाही में 306 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा.

कंपनी के शेयर का हाल

29 मई को आईआरसीटीसी के शेयर बाजार खुलने पर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1032.80 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. कंपनी की मार्केट कैप 87,152 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले 3 महीने में इस शेयर ने 19 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 1 महीने में यह 5 फीसदी बढ़ा है. पिछले एक साल में इस शेयर में 67 फीसदी से अधिक की वृद्धि देखने को मिली है. 5 साल में इस शेयर ने लगभग 600 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क| बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क