रेलवे अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज- भारत संपर्क


नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित रेलवे के अंतर विभागीय फुटबल प्रतियोगिता 2024-25 का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट बिलासपुर में मुख्य अतिथि मंडल क्रीडा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बिलासपुर श्री अनुराग कुमार सिंह जी के द्वारा विशिष्ट अतिथि सहायक कार्मिक अधिकारी, बिलासपुर श्री राघवेन्द्र सिंह जी की उपस्थिति में किया गया।
इस प्रतियोगिता का पहला मैच कार्मिक विभाग एवं इलेक्ट्रिक लोको शेड के मध्य खेला गया। जिसमें कार्मिक विभाग ने 5 – 1 से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में मध्यांनतर तक कार्मिक विभाग ने 1 – 0 से बढत बना लिया था।

इलेक्ट्रिक लोको शेड के नरेन्द्र निराला ने 49 वें मिनिट में अपनी टीम के लिये एक मात्र गोल किया। और कार्मिक विभाग के हरदीप ने 33 वें मिनिट में एक गोल एवं “शुभम महतो” ने 22,40,43 एवं 50 वें मिनिट शानदार कुल ४ गोल किये एवं मैच के “प्लेयर आफ दि मैंच” बने।
कल दिनांक 29/03/2025 शनिवार तीन मैंच खेले जायेगे।
पहला मैच यांत्रिकी विभाग एवं पी सी ई के मध्य तथा दूसरा व अंतिम मैच वाणिज्य विभाग एवं परिचालन विभाग के मध्य खेला जायेगा।
इस शानदार आयोजन के लिये मैदान में नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के सेक्रेटरी श्री सी नवीन कुमार जी, उपाध्यक्ष श्री अमरनाथ सिंह जी, कोषाध्यक्ष श्री बी अनिल कुमार जी, सह-कोषाध्यक्ष श्री श्रीकांत पाढी जी, टुर्नामेंट सचिव श्री दीपक कुमार सुब्बा जी, टुर्नामेंट सह-सचिव श्री दीपक राजा गुरूंग जी, आउटडोर सेक्रेटरी श्री टी सन्मुख राव जी, इनडोर सेक्रेटरी श्री डी मुरलीधर जी, लाइब्रेरी सेक्रेटरी श्री श्रीराम यादव जी उपस्थित रहे।
मंच संचालन सह-सचिव श्री संजय कुमार तिवारी जी के द्वारा किया गया। तथा यह पूरी जानकारी मीडिया प्रभारी श्री हेमंत सिंह परिहार जी द्वारा प्रदान किया गया।

Post Views: 7