रेलवे अंतर विभागीय खेल महाकुंभ का हुआ रंगारंग समापन फुटबॉल…- भारत संपर्क

0
रेलवे अंतर विभागीय खेल महाकुंभ का हुआ रंगारंग समापन फुटबॉल…- भारत संपर्क

नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ का रंगारंग समापन आज शाम फुटबाल मैदान मे सम्पन्न हुआ खेल महाकुंभ के अंतिम दिन फुटबाल प्रतियोगिता का पैनल मैच सम्पन्न हुए। महिला वर्ग में पहली बार शामिल किये गये फुटबाल मुकाबले में एक संघर्ष पूर्ण मुकाबले में एलेक्टिक लोको शेड की महिला टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी अभियांत्रिक विभाग की टीम को 2-0 से परास्त करते हुए पहले विजेता होने का गौरव हासिल किया मध्यांतर तक विजेता टीम 1-0 की बढ़त बनाये हुए थी इसके उपरांत पुरुष वर्ग में फुटबाल का पैनल मुकाबला आयोजित किया गया जिसमे पिछले दो वर्ष की विजेता इलैक्ट्रिकल विभाग की टीम को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में अभियांत्रिक विभाग की टीम ने ट्राईबेकर में इलैक्ट्रिकल विभाग की टीम को 3 के मुकाबले 2 गोल से पराजित करते हुए पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम करने में सफल रहे

आज के समापन समारोह के मुख्य अतिथि आर. के अग्रवाल प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे व विशिष्ट अतिथि एस.डी. पाटीदार मुख्य कार्मिक अधिकारी (आई.आर), डॉ अंशुमान मिश्रा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारीअन्य अतिथियों में प्रदीप मिश्रा उप मुख्य कार्मिक अधिकारी डी.एस. तोमर वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टी.आर.डी.), श्री रवि, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह सहायक कार्मिक अधिकारी, भास्कर गुहा सहायक कार्मिक अधिकारी मंच पर उपस्थित थे ।

अतिथियों का स्वागत नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के कार्यकारिणी सदस्यो के द्वारा किया गया साथ ही स्वागत छत्तीसगढ़ का लोक नित्य पंथी के माध्यम से किया गया साथ ही अतिथियों का परिचय टीम के खिलाड़ियों एवं निर्णायकों से कराया गया

मैच के उपरांत खेल महाकुंभ के समापन समारोह के अवसर पर पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे खेल महाकुंभ के दौरान आयोजित खेल स्पर्धाओ के विजेताओ को पुरुस्कार अतिथियों के द्वारा पुरुस्कार वितरित किया गया एवं मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा सफल आयोजन हेतु नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट को 25000/- के विशेष पुरुस्कार की घोषणा भी मंच के माध्यम से की गयी साथ ही आशा जतायी गयी की इंस्टीट्यूट के द्वारा बड़े फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन निकट भविष्य में कराया जाय

इसके उपरांत नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के सचिव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हीप्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया

ये रहे विजेता

आज समापन समारोह में संपन्न हुए 6 खेलों के पुरस्कार वितरण किए गए कैरम मुकाबले में पुरुष वर्ग में एकल का खिताब जेम्स रॉड्रिक्स इलेक्ट्रिकल विभाग ने जीता उपविजेता मधु बाबू मेकानिकल डबलस मे मधु बाबू व गणेश प्रसाद मेकनिकल की जोड़ी विजेता बनी जबकि उपविजेता जेम्स रॉड्रिक्स व गंगा प्रसाद इलेक्ट्रिकल की जोड़ी रही महिला वर्ग क़े एकल मुकाबला पदमा टांडी इंजीनियरिंग व उपविजेता सीमा शर्मा कार्मिक विभाग रही युगल मुकाबले मे सीमा शर्मा एवं सपना शर्मा की जोड़ी विजेता एवं पदमा टांडी व सुलेखा कुमारी इंजीनियरिंग विभाग की जोड़ी उपविजेता रही
शतरंज क़े मुकाबले मे पुरुष वर्ग मे राकेश केसरवानी विजेता जबकि एस जंघेल कंस्ट्रक्शन उपविजेता महिला वर्ग मे छाया सिंह गौतम परिचलान विभाग विजेता एवं मोना कुमारी इंजीनियरिंग विभाग उपविजेता
वालीवाल महिला वर्ग मे इलेक्ट्रिकल लोको शेड विजेता कार्मिक बिभाग उपविजेता पुरुष वर्ग मे सीसीसी पेंड्रा विजेता वाणिज्य विभाग उपविजेता बास्केटबॉल पुरुष वर्ग मे परिचालन विजेता कार्मिक उपविजेता महिला वर्ग मे कार्मिक विजेता इलेक्ट्रिकल लोको शेड उपविजेता रही टेबल टेनिस पुरुष वर्ग मे टीम इवेंट मे सिग्नल व टेलीकॉम विजेता इलेक्ट्रिकल उपविजेता एकल मुकाबले मे डी साईं कुमार विजेता मेकेनिकल विभाग व चन्दन कुमार उपविजेता सिग्नल एवं टेलीकाम महिला वर्ग मे एकल मुकाबला मे जयमाला बड़गे विजेता एवं दिव्या राणा उपविजेता rahi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …