रेलवे पुलिस ने बुधवारी बाजार के आसपास अतिक्रमण और बेजा कब्जा…- भारत संपर्क

बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बुधवारी बाजार पर रेल कर्मियों के अलावा आसपास के नागरिक आश्रित है। यही कारण है कि यहां भारी पैमाने पर अवैध कब्जा जमा लिया गया है। सब्जी और अन्य दुकानों के लिए स्थान सुनिश्चित है, इसके बावजूद सड़क के दोनों ओर ठेले लगाकर बाहरी लोग व्यापार कर रहे हैं। बुधवारी बाजार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को रेलवे पुलिस और अन्य विभागों ने बड़ी कार्यवाही की।

सुबह 10:30 बजे से लेकर करीब 1:00 बजे तक रेलवे क्षेत्र स्थित बुधवारी बाजार मंदिर चौक से आरपीएफ बैरक चौक तक व्यापारियों और वेंडर्स द्वारा किए गए अतिक्रमण को आई ओ डब्लू कर्मचारियों द्वारा हटाया गया। इस दौरान करीब 25 दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया तथा व्यापारियों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई। रेलवे की कार्यवाही के दौरान यहां भगदड़ की स्थिति मच गई। सड़क पर ठेले लगाकर फल और अन्य सामान बेचने वाले भागने लगे, तो वहीं सड़क पर इधर-उधर वाहन पार्किंग करने वाले भी रेलवे पुलिस को देखकर अपने वाहनों को हटाते नजर आए। इस दौरान रेलवे अधिनियम की धारा 144 के 6 और 145 के दो मामले भी दर्ज किए गए।
