रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय को मुख्य द्वार पर किया गया…- भारत संपर्क

0

रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय को मुख्य द्वार पर किया गया शिफ्ट, यात्री अब दो काउंटरों से ले सकेंगे आरक्षित टिकट

कोरबा। यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के कोरबा रेलवे स्टेशन में स्थित आरक्षण कार्यालय को अब स्थायी रूप से स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्थित बुकिंग कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।अब तक आरक्षण कार्यालय का एक काउंटर स्टेशन से दूर स्थित एक अलग भवन में संचालित हो रहा था, जो मुख्य स्टेशन परिसर से दूर एवं सुरक्षा की दृष्टि से भी उपयुक्त नहीं था। यात्रियों की असुविधा एवं कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। स्टेशन के मुख्य बुकिंग कार्यालय में अब एक अलग काउंटर केवल आरक्षित टिकट जारी करने के लिए उपलब्ध रहेगा। एक अन्य काउंटर से आरक्षित एवं अनारक्षित दोनों प्रकार के टिकट जारी किए जाएंगे 7 यात्री अब दो काउंटरों से आरक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा एक अन्य काउंटर केवल अनारक्षित टिकटों के लिए निर्धारित रहेगा।इस व्यवस्था से यात्री अब और अधिक आसानी एवं तेज गति से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, सेकंड एंट्री के बुकिंग कार्यालय को पोर्टर केबिन से हटाकर पुराने भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे वहां का परिसर अधिक सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित हो गया है। स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए मुख्य द्वार पर दो स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई है, जबकि सेकंड एंट्री पर एक स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन भी स्थापित की गई है, जिससे यात्री बिना कतार में लगे तेजी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे लगातार यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ghee Vs Butter: देसी घी या मक्खन…किसमे होता है ज्यादा फैट, जानें सेहत के लिए…| जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया,BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की… – भारत संपर्क| B Tech Admission: यूपी में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, अब बिना JEE-CUET दाखिला…| मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क