इलाज के दौरान रेलकर्मी की हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल पर…- भारत संपर्क
इलाज के दौरान रेल कर्मी की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शिवकुमार सूत्रकार पेशे से रेलवे लोको पायलट थे। उन्हें पिछले कुछ दिनों से सीने में दर्द हो रहा था ।असल में उनके दोनों पैरों में चोट लगी थी जो धीरे-धीरे घाव में तब्दील हो गई । परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए वेगस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उनका ऑपरेशन तो सफल रहा लेकिन इस दौरान उनके सीने में दर्द होने लगा।
जब मरीज और परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ से यह बात कही तो उन्होंने इसे मामूली गैस होने का हवाला देखा टाल दिया। जबकि वे गलत थे । इसी बीच दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। बार-बार कहने के बाद भी नर्सिंग स्टाफ ने उनकी बात नहीं मानी, जिस वजह से शिवकुमार सूत्रकर की मौत हुई है, जिसके बाद परिजनों ने वेगस अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। शिव कुमार के परिजन इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। इसके बाद मृतक के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। वहीं पुलिस मामले में जांच कर रही है।
Post Views: 15