जनरल टिकट खरीदने वालों के लिए रेलवे का नया फरमान, खत्म होगी…- भारत संपर्क

0
जनरल टिकट खरीदने वालों के लिए रेलवे का नया फरमान, खत्म होगी…- भारत संपर्क

भारतीय रेलवे के पास दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. आज भी लाखों की संख्या में लोग रोज जनरल की टिकट पर सफर करते हैं. कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक ट्रेन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है. अब भारतीय रेलवे कुछ बदलाव करने की तैयारी कर रही है. रेलवे ने अपने जनरल टिकटों के भुगतान को लेकर नए नियमों की हाल ही में घोषणा की थी, जिससे देश में जनरल टिकटों पर यात्रा करने वाले करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. यह नियम 1 अप्रैल से लागू हो गया है. यानी अब यात्री इसका आनंद ले सकते हैं.

क्या है वो नियम?

ट्रेन टिकट का नया नियम यूपीआई से जुड़ा हुआ है, जिसमें अब यात्री जनरल टिकट यूपीआई के जरिए खरीद सकता है. रेलवे की इस नई सर्विस में लोग रेलवे स्टेशनों पर मौजूद टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड के जरिए भी पेमेंट कर सकेंगे. यह पेमेंट पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे यूपीआई मोड के माध्यम से किया जा सकता है.

खत्म होगी ये बड़ी समस्या

रेलवे द्वारा डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने से रोजाना टिकट काउंटर पर जनरल टिकट खरीदने वाले लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. यूपीआई के जरिए डिजिटल पेमेंट से लोगों को पैसे खोने की समस्या से राहत मिलेगी. साथ में जो टिकट काउंटर पर लंबी भीड़ देखने को मिलती थी, अब उसमें भी कमी देखी जा सकेगी. टिकट काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को नकदी की व्यवस्था करने में लगने वाला समय बचेगा. डिजिटल पेमेंट से लोगों को कम समय में टिकट मिलेगा, जिससे पूरी पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें

एक कैंसिल टिकट पर कितना लगता है चार्ज

इंडियन रेलवे में रिजर्वेशन टिकट दो तरह से मिलते हैं. एक रेलवे काउंटर टिकट और दूसरा ऑनलाइन ई-टिकट. IRCTC के मुताबिक अगर RAC या वेटिंग लिस्ट का टिकट कैंसल किया जाता है तो 60 रुपये रिफंड से काटे जाते हैं. वहीं अगर कंफर्म्ड ई-टिकट ट्रेन चलने के शेड्यूल के 48 घंटे पहले कैंसल किया जाता है तो AC फर्स्ट क्लास में 240 रुपये, AC-2 टियर में 200 रुपये, AC-3 टियर में 180 रुपये, स्लीपर में 120 रुपये और सेकेंड क्लास में 60 रुपये काटे जाते हैं. वहीं अगर कंफर्म्ड टिकट ट्रेन के शेड्यूल से 48-12 घंटे के भीतर कैसिंल किया जाता है तो किराए का 25 फीसदी हिस्सा कट कर रिफंड होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Post Office की PPF स्कीम, मंथली सेविंग से ऐसे मिलेगा 40 लाख…- भारत संपर्क| Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान का एक और तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद पर ज… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क| Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…