रेलवे ने शहर के निजी डाग्नोस्टिक सेंटर से किया अनुबंध, रेल…- भारत संपर्क

0

रेलवे ने शहर के निजी डाग्नोस्टिक सेंटर से किया अनुबंध, रेल कर्मियों को जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

कोरबा। रेलवे कर्मचारियों को अब छोटी-बड़ी बीमारियों की ब्लड जांच अब कोरबा जिले में ही करा सकेंगे। इसके लिए रेलवे प्रबंधन ने जिले के एक निजी डाग्नोस्टिक सेंटर से अनुबंध किया है। अब कर्मचारियों को बिलासपुर मुख्यालय तक की लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इससे कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिविजन के कोरबा रेलवे सेक्शन में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर सुविधाएं नहीं है। स्वास्थ्य खराब होने पर कर्मचारियों को चिकित्सकों की सलाह पर बीमारियों के परीक्षण के लिए खून जांच कराने के लिए बिलासपुर मुख्यालय में स्थित रेलवे अस्पताल तक दौड़ लगानी पड़ती थी।इससे कर्मचारियों को काफी असुविधा हो रही थी। इसे लेकर रेलवे यूनियन की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही थी। यूनियन की मांग पर प्रबंधन ने गंभीरता दिखाई। कोरबा के निहारिका स्थित एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर से रेलवे कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य बिगडऩे पर खून जांच के लिए अनुबंध किया है। कर्मचारी अब चिकित्सकों की सलाह पर इस डाग्यनोस्टिक सेंटर से खून जांच का रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के डिविजनल कॉर्डिनेटर कृष्ण कुमार ने बताया है कि कोरबा के रेल कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इसके लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे हैं। यूनियन के प्रयास से कोरबा रेलवे सेक्शन बालपुर से जुनाडीह साइडिंग में कार्यरत लगभग 1400 से अधिक रेलवे कर्मचारी व उनके परिवार को इस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा।यूनियन की ओर से कर्मचारी व उनके परिवार की स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्रबंधन से अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन सुविधा की भी मांग की जा रही है। यह सुविधा मिलने से रेलवे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क